शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में इस बार बारिश आफत बनकर बरसी है. कई इलाकों में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. ताजा मामला जिला शिमला से सामने आया है. राजधानी शिमला में बरसात के बाद अब भूस्खलन के मामले सामने आने लगे हैं. जिससे यातायात बाधित हो रहा है.
बारिश के चलते पहाड़ी से सड़क पर मलबा आने से ब्रॉक होस्ट-विकासनगर मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुआ है. इस वजह से यातायात के लिए यह मार्ग फिलहाल बंद है. सड़क पर मलबा आने से पैदल आना-जाना भी मुश्किल है.
वहीं, खलीनी के मिस्चेम्बर में एक पेड़ के बीच सड़क पर गिर जाने से खलीनी-बीसीएस मार्ग बड़ी गाड़ियों के लिए बंद हो गया है. जबकि छोटी गाड़ियां इस मार्ग से होकर जा रही है.