शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला एक लंबा इतिहास अपने भीतर संजोए हुए है. आजादी से पहले ब्रिटिशकाल में शिमला अंग्रेजों की समर कैपिटल रही. अंग्रेजों के समय बनी इमारतें, औजार व कागजातों को शिमला प्रशासन ने अब तक संभाल कर रखा हुआ है जो मौजूदा पीढ़ी को उस समय के इतिहास के साथ रूबरू करवाते हैं.
एक ऐसा ही उदाहरण शिमला में फिर देखने को मिला. जब इंगलैंड से आए एक दंपति को 106 साल पहले जन्मी उनकी मां का प्रमाण पत्र नगर निगम शिमला की ओर से दिया गया. इंग्लैंड के साउथैम्पटन शहर की जेलियन अपने पति के साथ शिमला घूमने पहुंची थी.
इस दौरान जेलियन नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के पास पहुंची और उन्हें बताया कि उनकी मां का जन्म शिमला में हुआ था. उसका रिकॉर्ड मांगने के लिए अर्जी भी दी. इसके बाद निगम की स्वास्थ्य शाखा ने उन्हें उनकी मां का जन्मप्रमाण पत्र दिया. हाथ से लिखा हुआ इतने साल पहले का रिकॉर्ड देख दंपत्ति हैरान हो गया.
22 सितंबर 1914 को हुआ जेलियन की मां का जन्म
रिकॉर्ड के मुताबिक 22 सितंबर 1914 को जेलियन की मां (पीएम स्वॉयर) का जन्म शिमला में हुआ था. जेलियन के नाना उस समय शिमला में कैप्टन थे और शहर में उनका एक भवन भी था. दंपति को भवन तो नही मिला, लेकिन उन्हें अपनी मां का जन्मप्रमाण पत्र मिल गया.