शिमला: पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की आज पुण्यतिथि है. देश आज उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है. वहीं, कारगिल युद्ध के हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्हें कुछ खास अंदाज में याद किया है.
खुशाल ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन. साउथ अफ्रीका के सेएरा लियोन में ऑपरेशन खुखरी की सफलता के बाद तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉज फर्नांडिस ने सैनिकों के लिए दशहरी आम लेकर पहुंचे थे. उन्हें शत-शत नमन."
क्या था ऑपरेशन खुखरी-साल 2000 में साउथ अफ्रीका के सिएरा लियोन में विद्रोहियों ने यूनाइटेड नेशन पीस किपिंग फोर्स के 240 जवानों को बंदी बना लिया था. इनमें 234 भारतीय जवान भी थे. इन्हें छुड़ाने की जिम्मेदारी कारगिल युद्ध में अमह भूमिका निभाने वाली टुकड़ी 18 ग्रेनेडियर को दी गई थी. उन्हें विदेशी धरती पर बंधक बनाए गए भारतीय नागरिकों को मुक्त करवाना. इस टीम की जिम्मेदारी कारगिल युद्ध में 18 ग्रेनेडियर का नेतृत्व करने वाले ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को सौंपी थी.
15 जुलाई 2000 को ऑपरेशन खुखरी शुरू हुआ और 16 जुलाई को जंगल में विद्रोहियों के चंगुल में फंसे भारतीयों सहित यूनाइटेड नेशन पीस किपिंग फोर्स के सभी जवानों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया. इसके बाद ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर अपने दल-बल के साथ सिएरा लियोन में दस माह तक रहे और लोगों में अमन चैन कायम करने का काम किया.
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने बताया कि हालात सामान्य होने के बाद तत्कालीन रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस सिएरा लियोन पीस किपिंग मिशन में लगे भारतीय सैनिकों से मिलने के लिए आए. इस दौरान वे अपने साथ सैनिकों के लिए दशहरी आम भी लेकर आए और ऑपरेशन खुखरी की सफलता का जश्न मनाया था.
बता दें कि जॉर्ज फर्नांडिस एक भारतीय राजनेता थे, वे श्रमिक संगठन के भूतपूर्व नेता और पत्रकार थे. वे राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने समता मंच की स्थापना की. वे भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री, संचारमंत्री, उद्योगमंत्री, रेलमंत्री आदि के रूप में कार्य कर चुके हैं, लंबे समय तक बीमार रहने के बाद उनका निधन 29 जनवरी 2019 में हुआ था.
ये भी पढ़ें: सीएम ने दिए हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत, कहा- यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगा फैसला