शिमला: उपचुनावों में मंडी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार रहे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर (Brigadier Khushal Singh Thakur)और नीलम सरैइक को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया. ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह (Congress candidate Pratibha Singh)से चुनाव हार गए,जबकि नीलम सरैइक((neelam saraik) ने जुब्बल-कोटखाई से विधानसभा चुनाव लड़ा और उनकों भी हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया
.