किन्नौर: किन्नौर जिले के सैकड़ों गांव जहां सूखे से परेशान हैं, वहीं मोरंग तहसील के तहत ठंगी गांव में वीरवार को अचानक हुई बारिश ने तबाही मचा दी. ठंगी गांव के ग्रामीण विजय चारस ने बताया कि ठंगी गांव मे दोपहर बाद हल्की बारिश हुई, जिसके चलते गांव के समीप एक नाले मे बाढ़ आ गई और गांव को जोड़ने वाला छोटा पुल बाढ़ के बहाव में बह (Flood in Thangi village of Kinnaur) गया. ऐसे में अब गांव में आने जाने का रास्त बंद हो गया है.
किन्नौर के ठंगी गांव में बारिश ने मचाई तबाही, नाले में आई बाढ़ में बहा पुल, देखें वीडियो - Bridge collapsed in Thangi village of Kinnaur
किन्नौर जिले के सैकड़ों गांव जहां सूखे से परेशान हैं, वहीं मोरंग तहसील के तहत ठंगी गांव में वीरवार को अचानक हुई बारिश ने तबाही मचा दी. ठंगी गांव के ग्रामीण विजय चारस ने बताया कि ठंगी गांव मे दोपहर बाद हल्की बारिश हुई, जिसके चलते गांव के समीप एक नाले मे बाढ़ आ गई और गांव को जोड़ने वाला छोटा पुल बाढ़ के बहाव में बह (Flood in Thangi village of Kinnaur) गया. ऐसे में अब गांव में आने जाने का रास्त बंद हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि ठंगी गांव के नाले में बाढ़ आने से एक छोटा पुल टूटकर बाढ़ में बह (Bridge collapsed in Thangi village of Kinnaur) गया है. इसके अलावा और भी नुक्सान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ठंगी पंचायत प्रतिनिधियों और मूरंग तहसील के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था, ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके. अब तक हुए आकलन के मुताबिक करीब 12 लाख के आसपास का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी रिपोर्ट जल्द उन तक पहुंच जाएगी.
बता दें कि जिले में बरसात के महीनें में खतरे की घंटी रोज बजती रहती है और हल्की बारिश भी आंधी तूफान अपने साथ ले आती है. इसी तरह ठंगी गांव में हुई हल्की बारिश ने भी बाढ़ लाकर अपना रोद्र रूप दिखा दिया.