शिमला: ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें अब ब्रेस्ट कैंसर के दौरान लगने वाला करीब 47 हजार रुपये का इंजेक्शन टेस्टजुमेव लगवाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आईजीएमसी प्रशासन अब यह इंजेक्शन फ्री में उपलब्ध करवाएगा. यह इंजेक्शन आईजीएमसी के स्टोर में ही उपलब्ध होगा. अभी तक यहां पर ऐसी व्यवस्था नहीं थी. मगर अब नई व्यवस्था से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी.
तीन सप्ताह में एक बार लगता है इंजेक्शन
ब्रेस्ट कैंसर के दौरान लगने वाला टेस्टि जुमेव इंजेक्शन काफी महंगा है. यह इंजेक्शन पीड़ित को तीन सप्ताह में एक बार लगवाना जरूरी होता है. एक साल में यह 18 इंजेक्शन लगाए जाते हैं. अगर इंजेक्शन लगवाने में देरी हो जाए तो यह काफी बढ़ जाता है. इससे महिला की हालत खराब होने लगती है. ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर के महंगे इलाज से अब महिलाओं को काफी हद तक राहत मिलेगी, क्योंकि सबसे ज्यादा खर्चा मरीज को इंजेक्शन के लिए करना पड़ता है. हालांकि इसमें कीमोथेरेपी और अन्य इलाज भी साथ चलता रहता है.