हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर, IGMC में निशुल्क मिलेगा 47 हजार रुपये का इंजेक्शन - आईजीएमसी प्रशासन

ब्रेस्ट कैंसर के दौरान लगने वाला करीब 47 हजार रुपये का इंजेक्शन टेस्टजुमेव लगवाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आईजीएमसी प्रशासन अब यह इंजेक्शन फ्री में उपलब्ध करवाएगा.

breast cancer patients at gmc will be given testi jamba injections free of charge
IGMC में निशुल्क मिलेगा 47 हजार रुपये का इंजेक्शन

By

Published : May 9, 2021, 10:11 AM IST

शिमला: ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है. उन्हें अब ब्रेस्ट कैंसर के दौरान लगने वाला करीब 47 हजार रुपये का इंजेक्शन टेस्टजुमेव लगवाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आईजीएमसी प्रशासन अब यह इंजेक्शन फ्री में उपलब्ध करवाएगा. यह इंजेक्शन आईजीएमसी के स्टोर में ही उपलब्ध होगा. अभी तक यहां पर ऐसी व्यवस्था नहीं थी. मगर अब नई व्यवस्था से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी.

तीन सप्ताह में एक बार लगता है इंजेक्शन

ब्रेस्ट कैंसर के दौरान लगने वाला टेस्टि जुमेव इंजेक्शन काफी महंगा है. यह इंजेक्शन पीड़ित को तीन सप्ताह में एक बार लगवाना जरूरी होता है. एक साल में यह 18 इंजेक्शन लगाए जाते हैं. अगर इंजेक्शन लगवाने में देरी हो जाए तो यह काफी बढ़ जाता है. इससे महिला की हालत खराब होने लगती है. ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर के महंगे इलाज से अब महिलाओं को काफी हद तक राहत मिलेगी, क्योंकि सबसे ज्यादा खर्चा मरीज को इंजेक्शन के लिए करना पड़ता है. हालांकि इसमें कीमोथेरेपी और अन्य इलाज भी साथ चलता रहता है.

इंजेक्शन लगने से बीमारी समय पर कंट्रोल हो सकेगी

प्रदेश में काफी महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. इसमें ज्यादातर महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों की हैं. महंगा इलाज होने के कारण महिलाएं अक्सर इस इंजेक्शन को लगवाने से मना कर देती थी. ज्यादातर गरीब महिलाएं इंजेक्शन को खरीद नहीं सकती थी. ऐसे में वह अपनी बीमारी को बढ़ा देती थी. समय पर इंजेक्शन ना मिलने से उनकी जान तक चली जाती थी. ऐसे में अब इस इंजेक्शन के आईजीएमसी में फ्री मिलने से महिलाओं को आसान से इंजेक्शन मिल जाएगा, और वह इसे लगाने से पीछे भी नहीं हटेंगी, जिससे उनकी बीमारी समय पर कंट्रोल हो सकेगी.

ये भी पढ़ें:अवैध कटान मामला: आदेश की पालना न होने से नाराज HC ने तलब किये वन विभाग के प्रधान सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details