शिमला:हिमाचल प्रदेश में सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है. राजधानी शिमला में भी वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई गई. सोमवार को शिमला में भारी बर्फबारी के बाद भी बूस्टर डोज अभियान का (Booster dose campaign in shimla) आगाज हुआ. बूस्टर डोज लगाने काफी संख्या में वरिष्ठ नागरिक वेक्सिनेशन सेन्टर में पहुंचे. जिला अस्पताल रिपन में 22 वरिष्ठ नागरिकों ने बूस्टर डोज लगवाई.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए विभिन्न जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सेंटर बनाए गए हैं. उन सभी केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है. ऐसे में प्रदेश में वरिष्ठ नागरिक जो 60 साल या इससे अधिक के हैं और जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगाए 9 महीने हो गए हैं, वह वैक्सीनेशन सेंटर पर जा कर अपना आधार कार्ड दिखा कर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.
नाहन में भी शुरू हुआ बूस्टर डोज अभियान:कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर प्रदेश सहित जिला सिरमौर प्रशासन भी सतर्क हो गया है. इसी कड़ी में जिला सिरमौर में भी कोरोना टीके की तीसरी डोज लगाने कार्य (Booster dose campaign in sirmaur) शुरू कर दिया गया है. दरअसल जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज दी जा रही है, उसमें फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मी व बुजुर्ग शामिल हैं. जिन्हें पहले दो डोज दी जा चुकी है. लिहाजा जिले भर में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज देने का कार्य भी विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर किया जा रहा है. सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का कार्य शुरू हो गया है.