शिमला:हिमाचल प्रदेश में फ्रंट-लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल से अधिक की उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत शनिवार को विधानसभा के (Booster Dose Camp in HP Vidhan Sabha) कर्मचारियों अधिकारियों और विधायकों को बूस्टर डोज लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जहां विधायकों और कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई.
सुबह से ही विधानसभा परिसर में विधायक और कर्मी बूस्टर डोज लगाने के लिए (Booster Dose Camp in HP Vidhan Sabha) पहुंचे वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के अन्य विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद बूस्टर डोज लगाने के लिए पहुंचे और मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य विधायकों ने बूस्टर डोज लगाई. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा में बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था यहां की गई है और इसकी सूचना कांग्रेस विधायकों को भी दी थी. उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगाना जरूरी है.