हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा में बूस्टर डोज शिविर का आयोजन, नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस विधायकों ने ली खुराक - हिमाचल में बूस्टर डोज अभियान

शनिवार को विधानसभा के कर्मचारियों अधिकारियों और विधायकों को (Booster Dose Camp in HP Vidhan Sabha) बूस्टर डोज लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जहां विधायकों और कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई. बता दें कि प्रदेश में अब तक एक लाख 70 हजार लोगों को बूस्टर डोज भी लगा दी गई है.

Booster Dose Camp in HP Vidhan Sabha
हिमाचल विधानसभा में बूस्टर डोज शिविर

By

Published : Feb 26, 2022, 3:07 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में फ्रंट-लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल से अधिक की उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत शनिवार को विधानसभा के (Booster Dose Camp in HP Vidhan Sabha) कर्मचारियों अधिकारियों और विधायकों को बूस्टर डोज लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जहां विधायकों और कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई.

सुबह से ही विधानसभा परिसर में विधायक और कर्मी बूस्टर डोज लगाने के लिए (Booster Dose Camp in HP Vidhan Sabha) पहुंचे वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस के अन्य विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद बूस्टर डोज लगाने के लिए पहुंचे और मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य विधायकों ने बूस्टर डोज लगाई. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा में बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था यहां की गई है और इसकी सूचना कांग्रेस विधायकों को भी दी थी. उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगाना जरूरी है.

बता दें कि प्रदेश में (Booster Dose Campaign in Himachal) अब तक एक लाख 70 हजार लोगों को बूस्टर डोज भी लगा दी गई है. फ्रंट-लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल से अधिक की उम्र के गंभीर बीमारी वाले लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है, ताकि इनमें कोरोना संक्रमण से लड़ने की क्षमता विकसित की जा सके. 38,362 बूस्टर डोज हेल्थ केयर वर्कर्स, 23,689 बूस्टर डोज फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा 1,07,034 बूस्टर डोज 60 साल से इससे अधिक उम्र के या गंभीर बीमारी वाले लोगों को लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:यूक्रेन में फंसे हिमाचल के 130 लोगों को वापस लाने की कोशिशें तेज, आज आएंगे दो विमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details