हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एसडीएम रामपुर से मिला बोंडा पंचायत का प्रतिनिधि मंडल, सड़क को पक्का करने की लगाई गुहार - rampur news in hindi

बुधवार को बोंडा पंचायत का (Bonda Panchayat of rampur) एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम रामपुर यादविंदर पॉल (Bonda Panchayat delegation met SDM Rampur) से मिला. मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम रामपुर के समक्ष नवारू से नानन को जाने वाली सड़क के खस्ता हाल (road problem in rampur Bonda Panchayat) के बारे में एसडीएम को बताया और सड़क को जल्द से जल्द पक्का करने की गुहार लगाई.

Bonda Panchayat Delegation
बोंडा पंचायत का प्रतिनिधि मंडल

By

Published : Dec 15, 2021, 6:57 PM IST

रामपुर:रामपुर बुशहर के अंतर्गत आने वाली बोंडा पंचायत (Bonda Panchayat of rampur) का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम रामपुर यादविंदर पॉल (Bonda Panchayat delegation met SDM Rampur) से मिला. इस दौरान उन्होंने नवारू से नानन जाने वाली सड़क को पक्का करने की मांग की. उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन इस सड़क की हालत खस्ता होती जा रही है. इस पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना (road problem in rampur Bonda Panchayat) भी मुश्किल है. जिसको लेकर प्रतिनिधि मंडल ने इस सड़क को पक्का करने की मांग की है.

प्रतिनिधि मंडल को आरोप हैं की इस सड़क को पक्का करवाने के लिए एक करोड़ से अधिक का पैसा लोक निर्माण विभाग को दिया गया था और इसका टेंडर भी विभाग द्वारा लगाया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा इसका कार्य अभी तक पूरा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा अभी तक सिर्फ 65 लाख रुपए ही खर्च किए गए हैं. जिसमें डंगे लगाना, गटके बिछाना इत्यादि कार्य किया जा चुका है.

उन्होंने बताया कि बागवानों व किसानों द्वारा इस सड़क से फल, सब्जियां इत्यादि मंडियों तक पहुंचाई जाती है, लेकिन उन्हें वाहन चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में प्रतिनिधि मंडल ने इस सड़क को जल्द से जल्द पक्का करने की मांग की है ताकि बोंडा पंचायत के लोगों को इस सड़क का लाभ (rampur common man problem) मिल सके.

ये भी पढ़ें:Kullu Police: अफीम की खेती का आरोपी गिरफ्तार, 2020 से चल रहा था फरार

ये भी पढ़ें:दिल्ली और चंडीगढ़ के हिमाचल भवन में सरकार ने खोले शिकायत निवारण प्रकोष्ठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details