रामपुर:रामपुर बुशहर के अंतर्गत आने वाली बोंडा पंचायत (Bonda Panchayat of rampur) का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम रामपुर यादविंदर पॉल (Bonda Panchayat delegation met SDM Rampur) से मिला. इस दौरान उन्होंने नवारू से नानन जाने वाली सड़क को पक्का करने की मांग की. उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन इस सड़क की हालत खस्ता होती जा रही है. इस पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना (road problem in rampur Bonda Panchayat) भी मुश्किल है. जिसको लेकर प्रतिनिधि मंडल ने इस सड़क को पक्का करने की मांग की है.
प्रतिनिधि मंडल को आरोप हैं की इस सड़क को पक्का करवाने के लिए एक करोड़ से अधिक का पैसा लोक निर्माण विभाग को दिया गया था और इसका टेंडर भी विभाग द्वारा लगाया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा इसका कार्य अभी तक पूरा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा अभी तक सिर्फ 65 लाख रुपए ही खर्च किए गए हैं. जिसमें डंगे लगाना, गटके बिछाना इत्यादि कार्य किया जा चुका है.