शिमला/मुंबई:एक्ट्रेस कंगना रानौत के मुंबई स्थित दफ्तर के कुछ हिस्सों को बीएमसी द्वारा तोड़ने के मामले को लेकर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले बुधवार को सुनवाई होनी थी लेकिन मुंबई में भारी बारिश के चलते सुनवाई टल गई थी.
कंगना के दफ्तर पर BMC की कार्रवाई को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
एक्ट्रेस कंगना रानौत के मुंबई स्थित दफ्तर के कुछ हिस्सों को बीएमसी द्वारा तोड़ने के मामले को लेकर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कंगना ने अपनी याचिका में संशोधन करके बीएमसी से 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.
डिजाइन फोटो
बता दें कि मुंबई में नौ सितंबर को बीएमसी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की कार्रवाई की थी. कंगना रनौत ने इस पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद उसी दिन कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद आज बॉम्बे हाईकोर्ट में बुधवार सुनवाई होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते सुनवाई टल गई है. कंगना ने अपनी याचिका में संशोधन करके बीएमसी से 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.