मनाली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत ने कई आरोप लगाए हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए अपील कर रही हैं. साथ ही मीडिया से बात करते हुए फिल्मी सितारों पर निशाना साधती रहती हैं.
बड़ी खबर: शिवसेना नेता संजय राउत पर कंगना ने लगाया धमकी देने का आरोप - बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत
कंगना ने एक ट्वीट कर शिवसेना नेता संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कंगना ने ट्वीट कर कहा,'' संजय राउत शिवसेना नेता ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुझे मुंबई वापस नहीं आना चाहिए.''
वहीं, अब कंगना ने एक ट्वीट कर शिवसेना नेता संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कंगना ने ट्वीट कर कहा,'' संजय राउत शिवसेना नेता ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुझे मुंबई वापस नहीं आना चाहिए, मुंबई की गलियों में अजादी के बाद और अब खुली धमकियां, क्यों मुंबई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह महसूस कर रही है?''
कंगना शुरूआत से ही इस मामले में बेबाकी से अपनी बात रख रही है. कंगना ने सुशांत मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया है. कंगना ने मामले में ड्रग एंगल की भी बात कही है. हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जो ड्रग एडिक्ट हैं.