शिमला: विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर राजधानी शिमला स्थित रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. कोरोना संकट के दौरन अस्पतालों में रक्त की कमी न हो इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल और रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे.
राज्यपाल ने रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय में रेड क्रॉस अपने सामाजिक दायित्व को निभा रहा है. जरूरतमंदों को राशन इत्यादि पहुंचाया जा रहा है और आज विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया है जो कि एक सराहनीय कदम है.