हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, राज्यपाल ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला

राज्यपाल ने रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय में रेड क्रॉस अपने सामाजिक दायित्व को निभा रहा है. जरूरतमंदों को राशन इत्यादि पहुंचाया जा रहा है और आज विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया है जो कि एक सराहनीय कदम है.

blood donation camp
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : May 8, 2020, 2:09 PM IST

शिमला: विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर राजधानी शिमला स्थित रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. कोरोना संकट के दौरन अस्पतालों में रक्त की कमी न हो इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल और रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे.

राज्यपाल ने रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय में रेड क्रॉस अपने सामाजिक दायित्व को निभा रहा है. जरूरतमंदों को राशन इत्यादि पहुंचाया जा रहा है और आज विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया है जो कि एक सराहनीय कदम है.

वीडियो

वहीं, हिमाचल रेडक्रॉस की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि रेडक्रॉस की स्थापना मानवता की सेवा के लिए की गई थी और रेडक्रॉस इसी दायित्व को कोरोना महामारी में भी निभा रहा है. रेडक्रॉस के वालंटियर लोगों को मुफ्त में मास्क और सेनिटाइजर बांट रहा है और आज रक्तदान के माध्यम से भी जरुरतमंदों के लिए खून एकत्र किया जा रहा है.

डॉ. साधना ठाकुर ने लोगों से अपने घरों में रहने और सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए दी जानी वाली एहतियात का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा प्रदेश में रेडक्रॉस अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details