शिमलाः देश और प्रदेश में अगर कोई कार्यक्रम का आयोजन होता है तो इसके लिए बड़े नेता या अधिकारी को बुलाया जाता है और उनसे कार्यक्रम की शुरुआत करवाई जाती है, लेकिन बुधवार को राजधानी शिमला में इससे कुछ विपरित देखने को मिला. शिमला के मिडिल बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया और शिविर का शुभारंभ महामारी के संकट के बीच कार्य में जुटे कोरोना वॉरियर्स सफाई कर्मियों से करवाया गया.
इस दौरान मिडिल बाजार वार्ड के विशेष रूप से सफाई कर्मियों को बुलाया गया और उनसे ही रिबन कटवा कर रक्तदान शिविर शुरू किया गया. कोरोना संकटकाल के दौरान अस्पतालों में रक्त की कमी चल रही है जिसको देखते हुए मिडिल बाजार वार्ड के लोगों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसके लिए आईजीएमसी के डॉक्टरों की टीम बुलाई गई.
पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के चलते अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई है. इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें काफी तादाद में लोग रक्तदान करने पहुंचे.