हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव: कोटी गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन, मुस्कान ने ब्लड डोनेट कर दिया विशेष संदेश

शिक्षक दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अवसर पर कोटी गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह (Kasumpti MLA Anirudh Singh) ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा (PhD student at Himachal Pradesh University), मशहूर दृष्टिबाधित गायिका एवं भारतीय चुनाव आयोग की ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador of Election Commission of India) मुस्कान ने भी ब्लड डोनेट कर समाज को विशेष संदेश दिया.

blood donation camp Organized in Koti village
कोटी गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन.

By

Published : Sep 5, 2021, 5:52 PM IST

शिमला: प्रदेश में बल्ड की कमी न हो इसके लिए समय-सय पर अलग-अलग हिस्सों में रक्तदान शिवर का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) और शिक्षक दिवस (Teacher's Day) के उपलक्ष्य पर क्यार कोटी गांव में उमंग फाउंडेशन ने युवक मंडल क्यार कोटी के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया. इसमें 42 लोगों ने ब्लड डोनेट किया. शिविर का उद्घाटन कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह (Kasumpti MLA Anirudh Singh) ने स्वयं रक्तदान करके किया. उन्होंने रक्तदाताओं को फूल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

शिविर के संयोजक और उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा (PhD student at Himachal Pradesh University) एवं जानी मानी दृष्टिबाधित गायिका भारतीय चुनाव आयोग की ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador of Election Commission of India) मुस्कान ने भी रक्तदान कर समाज को संदेश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान भुवनेश्वर शर्मा ने की. विधायक अनिरुद्ध सिंह (MLA Anirudh Singh) ने लोगों को रक्तदान जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की. मुस्कान ने सुरीली आवाज में एक गीत सुनाया और कहा कि दृष्टिबाधित एवं अन्य दिव्यांग व्यक्ति भी रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचा सकते हैं.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में हुए रक्तदान शिविर में प्रिंसिपल नविता गुप्ता और उनकी बेटी रिद्धिमा गुप्ता ने एक साथ खून दान किया. शिविर में कई शिक्षकों ने रक्तदान कर शिक्षक दिवस मनाया. इसके साथ ही युवक मंडल क्यार कोटी के सदस्यों ने भी रक्तदान किया. क्यार कोटी गांव में हुए पहले रक्तदान कैंप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पीएचडी के विद्यार्थियों ने भी रक्तदान कर शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. बता दें कि आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम (IGMC blood bank team) इस शिवर में पहुंची थी. टीम ने ही रक्त संग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details