हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खटनोल में लगा रक्दान शिविर, 30 यूनिट खून एकत्रित

शिमला से 45 किलोमीटर दूर खटनोल में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया. शिमला ग्रामीण के परगना चौथा के युवक मंडलों के सहयोग से आयोजित शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया. लॉक डाउन के बाद संस्था का ग्रामीण क्षेत्रों में यह 11वां रक्तदान शिविर था.

blood donation
blood donation

By

Published : Dec 27, 2020, 8:10 PM IST

शिमला: कोरोना के दौर में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी के मद्देनजर उमंग फाउंडेशन ने शिमला से 45 किलोमीटर दूर खटनोल में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया. शिमला ग्रामीण के परगना चौथा के युवक मंडलों के सहयोग से आयोजित शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया. मार्च में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन के बाद संस्था का ग्रामीण क्षेत्रों में यह 11वां रक्तदान शिविर था.

जन्मदिन पर रक्दान

स्थानीय शिक्षक अश्वनी शर्मा और साहित्यकार नरेश देयोग के संयोजन में हुए रक्तदान शिविर में कुसुम शर्मा ने रक्तदान कर के अपना जन्मदिन मनाया तो पूनम शर्मा ने अपने बेटे के जन्मदिन के उपलक्ष में खून दान किया. खटनोल में उमंग ने इससे पूर्व 31 मई को रक्तदान शिविर लगाया था. नरेश देयोग ने 39वीं बार और उनकी पत्नी ऊषा ठाकुर पहली बार खून दान किया. उनके अलावा शिक्षक अश्वनी शर्मा, एनएसएस प्रभारी दलीप ठाकुर, राकेश शर्मा ने भी रक्तदान किया.

राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी और उमंग की युवा टीम ने दिया योगदान

खटनोल के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों और उमंग की युवा टीम के संजीव शर्मा, मुकेश कुमार, सवीनाजहां, तेजू नेगी, अभिषेक भागड़ा, कार्तिक शर्मा, उषा ठाकुर, मोनिका नेगी, मनोज कुमार, आदि ने रक्तदान शिविर के संचालन में सहयोग दिया. आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया.

ये भी पढ़ें:बागवानों के लिए मौसम बना बेईमान, कोहरे से किन्नू-संतरे की फसल प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details