रामपुर:ननखड़ी की शोड़ी पंचायत में एक दर्दनाक घटना पेश आई है. जानकारी के अनुसार घर में रखे फ्रिज में अचानक धमाका हो गया. ग्राम पंचायत प्रधान शोड़ी जियालाल ने बताया कि रेखा देवी, गांव शोड़ी के घर में रखे फ्रिज का सिलेंडर फटने (Blast in fridge in Nankhari) की घटना सामने आई है. इस दौरान घर में मौजूद रेखा देवी को चोट आई है. वहीं, उनके बेटे को भी हल्की चोट आई है.
शिमला: ननखड़ी के शोड़ी में फ्रिज में धमाका, महिला घायल, घर को पहुंचा नुकसान - himachal pradesh news
शिमला जिले के ननखड़ी के शोड़ी गांव के एक घर में फ्रिज में धमाका होने (Blast in fridge in Nankhari ) का मामला सामने आया है. इस दौरान घर में मौजूद रेखा देवी को चोट आई है. जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पढ़ें पूरा मामला...
उन्होंने बताया कि जैसे ही हादसे का पता स्थानीय लोगों को चला तो सभी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने रेखा देवी को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल रामपुर भेजा जहां पर उनका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि धमाके के कारण घर में भारी नुकसान हुआ है जिसका आकलन करने के लिए मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार की राहत राशि मुहैया करवाई. वहीं, आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:मंडी: नानी के घर बच्चों को लेकर जा रहा था व्यक्ति, बरसाट के समीप 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार