हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में पटेल कंपनी के निर्माण स्थल पर विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत, 3 घायल - kinnaur news hindi

किन्नौर में पटेल कंपनी के निर्माण स्थल पर ब्लास्ट के (Blast at Patel Company construction site) होल में एक्सप्लोसिव लोड करते समय अचानक विस्फोट होने से वहां काम कर रहे 4 व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Blast at Patel Company construction site
किन्नौर में पटेल कंपनी के निर्माण स्थल पर विस्फोट

By

Published : Oct 16, 2022, 3:42 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर में पटेल कंपनी के निर्माण स्थल पर सुबह करीब 6 बजे के बीच निर्माणाधीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पटेल कंपनी के एडिट- 1 में ब्लास्ट के होल में एक्सप्लोसिव लोड करते समय अचानक विस्फोट होने से वहां काम कर रहे 4 व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति (Blast at Patel Company construction site) का नाम गंगा राम है और वह निरमंड का रहने वाला था. वहीं, अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं.

घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ लाया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है, वहीं पीड़ित परिवार के रिश्तेदार प्रभु कांत नेगी ने बताया कि हादसा पटेल कंपनी (Patel Company Kinnaur) के निर्माण कार्य स्थल में हुआ है. जिसमें उनके जीजा गंगा राम की परियोजना निर्माण स्थल पर एयर ब्लास्ट होने से मृत्यु हुई है. पटेल कंपनी प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत देने और परिवार के सदस्यों को नौकरी देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कंपनी प्रबंधन पीड़ित परिवार को राहत राशि व नियमों के तहत नौकरी नहीं देती तो कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा.

बता दें कि इस हादसे पर डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मामले की पुलिस छानबीन कर रही है और पुरे घटना की जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि यह हादसा जिस कंपनी क्षेत्र में हुआ है वहां पुलिस दल घटना के कारणों का पता कर रही है.

ये भी पढ़ें:नाहन में नवोदय विद्यालय के सामने पिकअप पर पलटा कंटेनर, हादसे में 1 युवक की मौत 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details