शिमलाः प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को किया गया है, जिसकी घोषणा भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने की. इसमें उन्होंने प्रदेश के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की इस कार्यकारिणी में घोषणा की गई, जिसके बाद अमित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व से चर्चा के उपरांत मोर्चे के अन्य पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा भी जल्द की जाएंगी.
नई कार्यकारिणी में इन लोगों को निम्न पद दिए गए हैं-
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा, इन लोगों को मिले पद
प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को किया गया है. भाजयुमो अध्यक्ष अमित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व से चर्चा के उपरांत मोर्चे के अन्य पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा भी जल्द की जाएगी.
प्रदेश उपाध्यक्ष-टेक सिंह मण्डी, पंकज हैप्पी नुरपूर, अंकित चोपड़ा बिलासपुर, संदीप छिंटा महासू, कृष्णकांत सिरमौर को बनाया गया है.
महामंत्री- सोलन से संबंध रखने वाले विषय ठाकुर और मण्डी से ज्योति कपूर को बनाया गया है. प्रदेश सचिव संदीप पनियाल चम्बा, संजीव कुमार कुल्लू, साकेश शर्मा सिरमौर, चंद्रकांता शिमला, भुवनेश ठाकुर मण्डी, आशीष सिकटा सिरमौर.
वहीं, भारतीय जनता मोर्चा के सह-प्रवक्ता विजय गुप्ता महासू को मुख्य प्रवक्ता और अशोक कंवर, महासू, वेद ठाकुर कुल्लू, जितेन्द्र सिंह शिमला और राकेश ठाकुर बिलासपुर बनाया गया.
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी- सौरभ धीमान सोलन को मीडिया प्रभारी और तपन मिन्हास कांगड़ा, विशाल ठाकुर सुन्दरनगर, जगदीप शर्मा (रिंपल), हमीरपुर और मोहर चंद भारद्वाज, शिमला (मोनू).
जिलाध्यक्ष- अनिल कुमार ढकोग, भरमौर को जिला चम्बा, प्रणव शर्मा शाहपुर को जिला कांगड़ा, आदर्श कुमार इंदौरा को जिला नुरपूर, नितिन ठाकुर, देहरा को जिला देहरा, अरविन्द कुमार, बैजनाथ को जिला पालमपुर, तेनजिन कारपा, केलांग को जिला लाहौल स्पिति, नवल नेगी, बंजार को जिला कुल्लू, राकेश वालिया, बल्ह को जिला मण्डी, अमीचंद, करसोग को जिला सुन्दरनगर, अजय रिंटू, हमीरपुर को जिला हमीरपुर, पंकज शर्मा, झण्डूता को जिला बिलासपुर, कमल सैणी, हरोली को जिला ऊना, नरेन्द्र ठाकुर, कसौली को जिला सोलन, पारूल शर्मा, शिमला ग्रामीण को जिला शिमला, अंकुश चौहान, जुब्बल कोटखाई को जिला महासू और प्रवीण मोयान, निचार को जिला किन्नौर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
वहीं, महेश शर्मा, शिमला को कार्यालय सचिव और शिवम मित्तल को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. मैड़ी नरयाल, चम्बा सोशल मीडिया एवं आईटी प्रमुख बनाया गया है.
वहीं, जानकारी देते हुए भाजयुमो अध्यक्ष अमित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व से चर्चा के उपरांत मोर्चे के अन्य पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा शीघ्र अति शीघ्र की जाएगी.
ये भी पढ़ेः-लॉकडाउन में सोलन प्रशासन की मुहिम 'सभी को मिले अन्न', जरूरतमंदों पर 2 करोड़ किया खर्च