हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में BJP युवा मोर्चा ने नेसङ्ग गांव को किया सेनिटाइज

नेसङ्ग गांव में बाहरी इलाकों से लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध था, लेकिन अब बाहरी इलाकों से लोगों को गांव में प्रवेश करने को लेकर अनुमति मिल गई है. ऐसे में गांव में सेनीटाइजर से छिड़काव करना आवश्यक हो गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल, बस स्टॉप और बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों के घरों के बाहर सोडीयम क्लोराइड का छिड़काव किया है.

Nesang village in Kinnaur
नेसङ्ग गांव में बीजेपी युवा मोर्चा

By

Published : Jul 26, 2020, 2:59 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के चीन सीमा से लगता हुआ नेसङ्ग गांव में बीजेपी युवा मोर्चा ने पूरे गांव के सार्वजनिक स्थलों, स्कूल, बस स्टॉप को सेनिटाइज किया. वहीं, अन्य जगहों को भी कोविड-19 को लेकर एहतियात के तौर पर सेनिटाइज किया जा रहा है.

दरअसल नेसङ्ग गांव में बाहरी इलाकों से लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध था, लेकिन अब बाहरी इलाकों से लोगों को गांव में प्रवेश करने को लेकर अनुमति मिल गई है. ऐसे में गांव में सेनीटाइजर से छिड़काव करना आवश्यक हो गया है.

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्कूल, बस स्टॉप और बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों के घरों के बाहर सोडीयम क्लोराइड का छिड़काव किया है. इसके साथ ही युवाओं ने नेसङ्ग प्रवेश द्वार से आने वाले सभी वाहनों को गांव में प्रवेश से पहले सेनीटाइज करना अनिवार्य किया है जिसके लिए प्रवेश द्वार पर रोजाना युवा खड़े रहते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि अब तक नेसङ्ग गांव के लोग जो बाहरी क्षेत्रों में रहते थे, उन्हें गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. अब सेब और मटर का सीजन करीब है. ऐसे में ग्रामीणों व मजदूरों को अब नेसङ्ग गांव में प्रवेश की अनुमति पंचायत ने दे दी है लेकिन गांव में लोगों ने एहतिहात के तौर पर सेनिटाइजेशन के काम को शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:विजय दिवस: कारगिल युद्ध का वो पहला शहीद जिसे 21 साल बाद भी नहीं मिला न्याय

ABOUT THE AUTHOR

...view details