शिमला:कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की बयानबाजी का जवाब देते हुए भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि आनंद शर्मा पर्यटकों की तरह चुनावी सीजन में ही हिमाचल आते हैं. उन्होंने कहा कि उस वक्त आनंद शर्मा कहां थे. जब कोरोना संकट से हिमाचल के लोग जूझ रहे थे. ऐसे नेता को प्रदेशवासी जरा भी गंभीरता से नहीं लेते हैं.
रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल से राज्यसभा सांसद होने के बावजूद भी आनंद शर्मा को उस समय हिमाचली याद नहीं आया. उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा तीन बार राज्यसभा सांसद रहे और केंद्रीय मंत्री भी रहे, लेकिन हिमाचल के लिए उनका कोई योगदान नहीं है. इसके अलावा उन्हें हिमाचल की राजनीति का भी कोई ज्ञान नहीं है वे सिर्फ चुनावी दिनों में हिमाचल पहुंचते हैं और फिर बयान देकर गायब हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और प्रदेश में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है प्रदेश में इनके नेता अलग-अलग दिशा में चले हुए हैं कांग्रेस नेताओं में आज के दौर में वर्चस्व की जंग है. भाजपा में गुटबाजी को नकारते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है केवल जुब्बल-कोटखाई में ही भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. जिन्हें पार्टी ने 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है. इसके अलावा किसी भी सीट पर कोई भी बागी चुनाव नहीं लड़ रहा है. पूरे प्रदेश में भाजपा एकजुट है और उपचुनावों में सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी.
द्रग से भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर के बयान से किनारा करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि यह उनका निजी बयान है और किन परिस्थितियों में उन्होंने यह बयान दिया है. इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन पार्टी का उनके बयान से कोई लेना देना हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और इसी पर जनता से वोट में मांगेगी. रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में चारों सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित देखकर कांग्रेस के नेताओं का बीपी बढ़ने लगा है 2 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे तो प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना विश्वास व्यक्त करेंगी.
मंडी में शिव धाम और बल्ह में एयरपोर्ट की वचनबद्धता को दोहराते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि यह दोनों ही विकासात्मक कार्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सोच है और प्रदेश की जनता को देने के लिए वचनबद्ध है इन दोनों का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है एयरपोर्ट बनने से प्रदेश की जनता की वर्षों से चली आ रही मांग पूरी होगी इसके अलावा शिव धाम के निर्माण से मंडी में एक बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिलेगा.
ये भी पढ़ें: आफत की बर्फबारी! लाहौल स्पीति में बर्फ से ढकी पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक