हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कृषि बिलों से किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी, भ्रम फैला रही है कांग्रेस: सुरेश कश्यप - सुरेश कश्यप का कांग्रेस पर निशाना

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कृषि बिल को लेकर भ्रांतियां फैला रही है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस शायद भूल गई है कि उनके खुद के चुनाव घोषणा पत्र में इन कानूनों का उल्लेख है लेकिन आज कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है.

सुरेश कश्यप, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष
सुरेश कश्यप, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष

By

Published : Oct 9, 2020, 5:52 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानून किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए सहायक सिद्ध होंगे. कांग्रेस पूरे देश में इस कानून को लेकर भ्रांतियां फैला रही है और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस शायद भूल गई है कि उनके खुद के चुनाव घोषणा पत्र में इन कानूनों का उल्लेख है लेकिन आज कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. इससे कांग्रेस का दो तरफा चेहरा लोगों के सामने आया है.

वीडियो रिपोर्ट

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस जिस प्रकार से किसानों को गुमराह कर रही है, वह निंदनीय है. इन कानूनों से किसानों का एक देश एक बाजार का सपना साकार हो रहा है लेकिन देशभर में और प्रदेश में कांग्रेस केवल बिचौलियों के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है. यह विधेयक राज्यों की अधिसूचित मंडियों के अतिरिक्त राज्य के भीतर एवं बाहर देश के किसी भी स्थान पर किसानों को अपनी उपज निर्धारित रूप से बेचने के लिए अवसर एवं व्यवस्थाएं प्रदान करेगा.

सुरेश कश्यप ने कहा कि एमएसपी प्रणाली समाप्त नहीं हुई है और ना मंडियों को समाप्त किया गया है. किसान जहां मन करे वहां अपनी फसल को बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा सकता है. सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस अंबानी और अडानी की बात कर रही है वह मनगढ़ंत है. इस कानून से किसानों की पहुंच अत्याधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी कृषि उपकरण एवं उन्नत खाद बीज तक होगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर झूठ का प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति कर रही है. पहला झूठ कांग्रेस ने यह बोला कि इसके आने से एमएसपी समाप्त हो जाएगा और दूसरा झूठ एपीएमसी के खत्म होने की बात कांग्रेस कर रही है. इसके अलावा एक और झूठ जो कांग्रेस कह रही है वह यह है कि अनुबंधित कृषि समझौते से किसानों का पक्ष कमजोर होगा जबकि वास्तविक कानून में यह तीनों चीजें शामिल नहीं है. कांग्रेस को यह समझ लेना चाहिए कि झूठ पर उनकी राजनीति अधिक दिन नहीं चल सकेगी.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है और भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. भाजपा ने कोरोना संक्रमण के समय भी जनसेवा का अपना कार्य जारी रखा और लगातार जनता के बीच जनता की सेवा करती रही लेकिन कांग्रेस नेता ड्राइंग रूम से बयानबाजी करते रहे.

सुरेश कश्यप ने कहा कि केवल सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव करना जनसेवा नहीं बल्कि जनता के बीच में जाकर जरूरत का सामान उपलब्ध करवाना जनसेवा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां भोजन के पैकेट वितरित किए, वहीं 14000 परिवारों को सूखा राशन भी उपलब्ध करवाया. इसके अलावा 5 करोड़ से अधिक राहत राशि पीएम कोविड फंड में भिजवाई. जबकि लगभग 9 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री कोविड फंड में जमा करवाई लेकिन कांग्रेस के नेता झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details