शिमला: देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. लॉकडाउन में फंसे बाहरी लोगों के आने के बाद से प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में संकट की इस घड़ी में लोग भारी संख्या में लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं. हिमाचल में भी स्वयं सहायता समूह, बीजेपी महिला मोर्चा इस महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.
संकट की इस घड़ी में प्रदेश भर में बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रदेश भर में महिलाओं ने लाखों फेस मास्क बनाकर वितरित किए. इसी कड़ी के चलते प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताएओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. महिला मोर्चा की सहराहना करते हुए कहा की महिलाएं प्रदेश भर में सहराहनीय कार्य कर रहीं है. इससे प्रदेश की अन्य ऐसी महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा हैं जिनके पास कोरोना संकट में कोई काम नहीं था.