हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: प्रदेश BJP महिला मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने की CM से मुलाकात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. प्रदेश भर में लाखों फेस कवर वितरित करना, महिला मोर्चा का सराहनीय प्रयास है.

BJP State Mahila Morcha officials and workers meet with CM
प्रदेश BJP महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने CM से मुलाकात की

By

Published : Jun 2, 2020, 3:58 PM IST

शिमला: देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. लॉकडाउन में फंसे बाहरी लोगों के आने के बाद से प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में संकट की इस घड़ी में लोग भारी संख्या में लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं. हिमाचल में भी स्वयं सहायता समूह, बीजेपी महिला मोर्चा इस महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

संकट की इस घड़ी में प्रदेश भर में बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रदेश भर में महिलाओं ने लाखों फेस मास्क बनाकर वितरित किए. इसी कड़ी के चलते प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताएओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. महिला मोर्चा की सहराहना करते हुए कहा की महिलाएं प्रदेश भर में सहराहनीय कार्य कर रहीं है. इससे प्रदेश की अन्य ऐसी महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा हैं जिनके पास कोरोना संकट में कोई काम नहीं था.

सीएम जयराम ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में महिलाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रदेश भर में लाखों फेस कवर वितरित करना, महिला मोर्चा का सराहनीय प्रयास है.

ये भी पढ़ें :BJYM मंडल सोलन के पूर्व उपाध्यक्ष 6 साल के लिए पार्टी से किए गए निष्कासित, ये है वजह

ये भी पढ़ें:निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सख्ती, उपनिदेशकों की मंजूरी के बाद ही ले सकेंगे फीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details