शिमलाःकांग्रेस इस संकटकाल के समय केवल राजनीति कर रही है और प्रदेश सरकार के ऊपर गलत आरोप लगा रही है. केंद्र सरकार और हिमाचल सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए बेहतरीन प्रयास कर रही है. यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जवाब देते हुए कही.
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस का जब खुद का शासन काल था तब वह हिमाचल प्रदेश में वेंटिलेटर नहीं लगा पाई, अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश में 54 वेंटिलेटर थे जो अब बढ़कर 650 हो गए हैं. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को जिस प्रकार से केंद्र की ओर से दूर किया गया, वह अपने आप में एक ऐतिहासिक है. केंद्र ने सेना को काम में लगा कर पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर किया है. भारत में ऑक्सीजन कॉरिडोर का निर्माण भी किया गया. हिमाचल प्रदेश में जहां 22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होता था, वह आज 50 मीट्रिक टन है.
भ्रम पैदा कर रही कांग्रेस जम्वाल
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेड कैपेसिटी केवल 2000 थी, आज हिमाचल प्रदेश में बेड कैपेसिटी बढ़कर 5000 से अधिक हो गई है. वर्तमान में सरकार के पास 1150 से ज़्यादा कॉन्सेन्ट्रेटर हैं, प्रदेश में क्या यह कांग्रेस को यह सकारात्मक काम नहीं दिखता. कांग्रेस केवल प्रदेश में एक भ्रम और भय का माहौल पैदा कर रही है. आज के समय में कांग्रेस को राजनीति छोड़ जन सेवा में लगना चाहिए.