शिमला: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकारों में पैसे खाने की परंपरा रही है और इनके नेता रिश्वतखोरी को अपना धंधा बना चुके थे. जिसके कारण प्रदेश के लोगों ने इन्हें सत्ता से बाहर भी किया. विनोद ठाकुर ने कहा कि पिछली सरकार में शराब माफिया, वन माफिया, खनन माफिया और रोजगार माफिया बुरी तरह से सक्रिय थे.
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल पर लगाए गए व्यक्तिगत आरोपों का जवाब देते हुए विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार की परंपरा रही है. इसलिए उन्हें हर तरफ भ्रष्टाचार ही नजर आ रहा है. विक्रमादित्य ने ब्रिगेडियर खुशाल सिंह पर अटल टनल और फोरलेन के नाम पर पैसे खाने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक सैनिक के चरित्र पर उंगली उठाने से पहले विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस नेताओं की चाल, चरित्र और चेहरे को समझे.
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने सेना में रहकर देश की रक्षा की है और अब जनसेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन वीरभद्र सरकार तो जमानत पर थी और हर सप्ताह पेशी के लिए दिल्ली दौड़ लगाया करती थी. विनोद ठाकुर ने कहा कि आज मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में प्रतिभा सिंह की हार को देखते हुए उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने ब्रिगेडियर खुशाल पर निजी आरोप लगाए हैं. इन झूठे आरोपों का जवाब 17 विधानसभा क्षेत्रों की जनता देगी.