शिमला:प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है. मंगलवार देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते पवन राणा को आईजीएमसी लाया गया. उन्हें उपचार के लिए स्पेशल वार्ड नंबर 633 में दाखिल किया गया है.
बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा IGMC में भर्ती, सीएम ने जाना हाल
भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है. सीएम जयराम ठाकुर और मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आईजीएमसी पहुंचकर पवन राणा का हाल जाना.
पवन राणा
सीएम जयराम ठाकुर और मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आईजीएमसी पहुंचकर पवन राणा का हाल जाना. जानकारी के अनुसार जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें अधिक स्ट्रेस बताया है. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. आईजीएमसी में सीएमओ डॉ. प्रवीण भाटिया ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत बेहतर है, अभी उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में फटा बादल...मां और बेटा लापता