रामपुर:कांग्रेस वंशवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देती है, जबकि भाजपा दलित व आम आदमी का ख्याल रखते हुए उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है. यह बात भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जतिन कुमार ने रामपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अनुसूचित जाति वर्ग के हित में नहीं है. जिस तरह से विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) ने आनी के विधायक के खिलाफ टिप्पणियां (Comments) की है, उससे साफ झलकता है कि वह इस समाज के प्रति उच्च सोच नहीं रखते.
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जतिन कुमार ने कहा कि इस उपचुनाव में कांग्रेस को वोट के चोट से जवाब दिया जाएगा. उन्होंने विक्रमादित्य के बयान की निंदा करते हुए कहा कि आनी के विधायक पर जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया, वह अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा दलित, पिछड़े व शोषित समाज के हित में काम करती है. भाजपा की सोच पिछले पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी आगे लाना है ताकि वह भी हर क्षेत्र में बराबर की भूमिका निभा सके.