शिमला: हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने उपचुनाव के लिए हिमाचल भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.
सूची में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत 20 नेताओं का नाम शामिल किया गया है. स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व सीएम शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश भराद्वाज, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, डॉ. राजीव सैजल, सुखराम चौधरी, राकेश पठानिया, बीजेपी विधायक डॉ. राजीव बिंदल, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, बीजेपी नेता त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल का नाम शामिल है.
बता दें कि BJP ने मंडी लोकसभा सीट से कारगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को कांग्रेस की प्रतिभा सिंह के खिलाफ मैदान में उतार दिया है. इसके अलावा कोटखाई और फतेहपुर में बड़ा उलटफेर हुआ है. कोटखाई से टिकट के दावेदार चेतन बरागटा की जगह नीलम सरइक को चुनाव मैदान में उतारा है.