शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal assembly elections) के लिए बीजेपी का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. शनिवार को भाजपा ने चारों संसदीय क्षेत्रों में कार्यक्रम कर प्रचार रथ रवाना किए. इस रथ में एक एलईडी स्क्रीन लगी होगी जिस पर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश के चार स्थानों शिमला, रामपुर, हमीरपुर और नूरपुर से सरकार की उपलब्धियों को हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचाने के लिए रथ यात्रा का आरंभ किया.
यहां-यहां से हुए रथ रवाना: शिमला संसदीय क्षेत्र की यात्रा को (BJP Rath Yatra begins in Himachal) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, मंडी संसदीय क्षेत्र की यात्रा को रामपुर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की यात्रा को हमीरपुर से प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की यात्रा को नूरपुर से प्रदेश चुनाव सहप्रभारी देवेंद्र राणा, कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद किशन कपूर ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
प्रत्येक रथ में लगी होगी सुझाव पेटी:इस यात्रा के माध्यम से डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को पूरे हिमाचल प्रदेश के अंदर जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव तक डबल इंजन सरकार की जनहितैषी नीतियों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही आगामी चुनाव के लिए बनने वाले भाजपा के दृष्टिपत्र के लिए आम जन से सुझाव भी लिए जाएंगे. जिसके लिए सुझाव पेटी प्रत्येक रथ में लगी होगी. जिसमें की आम व्यक्ति अपने सुझाव डाल कर भाजपा के दृष्टिपत्र में शामिल करवा सकते हैं. भाजपा की, इस सुझाव के पीछे की दृष्टि भाजपा के दृष्टिपत्र को आम जन का दृष्टिपत्र बनाने की है.