ठियोगःहिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीते रोज हुए हंगामें के बाद आज बीजेपी ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया. ठियोग में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ आवाज बुलंद की.
जिलाध्यक्ष अजय श्याम और ठियोग मण्डल के अध्यक्ष दुनीचंद की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला दहन भी किया.
जानकारी देते हुए बीजेपी महासू के जिलाध्यक्ष अजय श्याम ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस पूरी तरह से निराशाजनक स्थिति में है और अपनी साख न बचाने का रोष हर किसी पर उतार रही है.
कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को किया शर्मसार
उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान हिमाचल की संस्कृति नही है और जो कल कांग्रेस ने किया उससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है. बीते रोज जो हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हुआ उसका कारण कांग्रेस की हार है वो चाहे लोकसभा के चुनाव हो चाहे विधानसभा के या नगर निकाय या पंचायत के चुनाव कांग्रेस को करारी हार मिली है. जिसके चलते बौखलाहट में अब कांग्रेस राज्यपाल तक पर अपना रोष निकाल कर लोगों को गुमराह कर रही है.