हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव के लिए BJP तैयार, ई-विस्तारक योजना हुई पूरी: सुरेश कश्यप - बीजेपी हिमाचल पंचायत चुनाव पर

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी आने वाले पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. सुरेश कश्यप ने कहा कि आने वाले समय में पार्टी इन चुनावों को लेकर बैठके और सम्मेलन भी करने जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में चारों संसदीय क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की ई विस्तारक योजना पूरी हो चुकी है.

BJP President Suresh Kashyap
BJP President Suresh Kashyap

By

Published : Nov 2, 2020, 10:34 PM IST

शिमलाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी आने वाले पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया की पार्टी के सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता, मोर्चों के सभी पदाधिकारी और प्रकोष्ठों के सदस्य पंचायतीराज संस्थाओं व स्थानीय निकाय चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगे.

सुरेश कश्यप ने कहा कि आने वाले समय में पार्टी इन चुनावों को लेकर बैठके और सम्मेलन भी करने जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में चारों संसदीय क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की ई विस्तारक योजना पूरी हो चुकी है. इस विस्तारक योजना में भाजपा के पन्ना योद्धा नियुक्त हो चुके हैं और आने वाले पंचायती राज चुनावों में उनकी अहम भूमिका रहने वाली है.

इस योजना को पूरा करने के लिए लगभग दो हजार से ज्यादा विस्तारक निकले थे. उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी घरों से संपर्क साधा है और ऐसा कोई भी परिवार नहीं है जिसने केंद्र या प्रदेश की योजनाओं का लाभ नहीं उठाया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों जब प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाभार्थी सम्मेलन किए थे. उससे यह स्पष्ट रूप से सामने आया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में 25,000 से 30,000 लाभार्थी है. जिस प्रकार से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्य किया है, इससे जनता का भाजपा पर विश्वास बना है.

इतिहास में यह पहली बार है कि जब सरकारें हर वर्ग के बारे में सोच रही है. महिला सशक्तिकरण के लिए कई अहम कदम सरकार द्वारा उठाए गए हैं, जिसमें उज्वला योजना और गृहणी सुविधा योजना ने महिलाओं की दिशा और दशा बदली है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत और हिम केयर योजना सर्वश्रेष्ठ है.

ये भी पढ़ें-रोहतांग और लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी, मनाली प्रशासन ने लाहौल न जाने की दी सलाह

ये भी पढ़ें-स्कूली बच्चों के लिए स्पेशल बसें चलाएगी सरकार, शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details