शिमलाःपंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों से पहले प्रदेश की 102 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं. इन सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बधाई दी है. उन्होंने बताया की इसके अलावा प्रदेश की 14 पंचायतों में प्रधान, 30 पंचायतों में उप प्रधान और 54 पंचायत समितियों में सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए हैं.
जेपी नड्डा की गृह पंचायत भी चुनी गई निर्विरोध
जिला बिलासपुर के झंडूता विकास खंड की विजयपुर पंचायत निर्विरोध चुनी गई है. यह पंचायत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की गृह पंचायत भी है. इसके अतिरिक्त बिलासपुर सदर की मलोखर पंचायत भी निर्विरोध चुनी गई है. इसके साथ-साथ 4 उपप्रधान, 2 पंचायत समिति सदस्य और 300 वार्ड सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए हैं.
जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में 12 पंचायतें चुनी गई निर्विरोध
सुरेश कश्यप ने कहा कि जिला मंडी के सिराज विधान सभा क्षेत्र जो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र है. यहां 12 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं. साथ ही 3 प्रधान, 2 उपप्रधान, 2 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि चंबा जिला में 2 प्रधान, 2 उपप्रधान और 1 पंचायत समिति सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए हैं. हमीरपुर जिला में 3 प्रधान व 2 उपप्रधान सर्वसम्मति से चुने गए हैं.
किन्नौर की 23 पंचायतें चुनी गई निर्विरोध