शिमलाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 15वें वित्त आयोग में 2020-21 के लिए 19309 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता आयोग के माध्यम से प्राप्त हुई है, जोकि एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय है.
उन्होंने कहा कि13वें वित्त आयोग के समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और हिमाचल प्रदेश को प्रतिवर्ष 4338 करोड़ रुपए की औसत सहायता प्राप्त हुई, जबकि यह राशि नरेंद्र मोदी की सरकार आते ही 14वें वित्त आयोग में 14407 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष हो गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में जो 15वां वित्त आयोग आया उसमें यह राशि बढ़कर 19309 करोड़ रूपये हो गई.
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपनी अंतरात्मा में झांक कर देखना चाहिए कि उनकी केंद्र की सरकार ने हिमाचल प्रदेश के साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों किया, हिमाचल की जनता इस बात को कभी भूल नहीं सकती, कभी कांग्रेस को माफ नहीं कर सकती.