शिमला: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक(Himachal Bjp Working Committee meeting) को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda)ने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार चल रही(Double engine government in Himachal)और उसका असर भी दिखता है. नड्डा ने कहा कि हिमाचल बीजेपी मिशन रिपीट 2022 (Himachal Bjp mission Repeat 2022) करेगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में हार और जीत (jairam will be CM face ) दोनों को साथ लेकर चलना रहता है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(video conferencing) के माध्यम से भाजपा सदस्यों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि यह केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने ही 2014 में सत्तासीन होने के बाद हिमाचल प्रदेश को उसका स्पेशल कैटेगरी स्टेटस (special category status returned)लौटाया. इसी कारण राज्य में होने वाले कार्यों में केंद्र से 90 और 10 के अनुपात में वित्तीय सहायता मिल रही. नड्डा ने हिमाचल भाजपा की विस्तारक योजना और हाल ही में शुरू की ई-विस्तारक योजना(Appreciation of e-Vistarak scheme) की भी जमकर तारीफ की.
नड्डा ने कहा कि इस योजना को देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा. ई-विस्तारक योजना के माध्यम से ही हिमाचल में करीब 80 प्रतिशत बूथ का डेटा डिजिटलाइज कर दिया गया है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा की भाजपा को छोड़ अधिकांश दलों में परिवार(Families dominate in most parties) हावी है.
केवल भाजपा जिसमें आंतरिक लोकतंत्र (internal democracy in BJP) है. यहां अत्यंत गरीब परिवार से आए नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझ जैसा साधारण पार्टी कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष. उन्होंने राज्य भाजपा संगठन की पीठ थपथपाई और कहा कि प्रदेश में 7752 बूथ पर काम हो रहा है, हमारी पन्ना प्रमुख योजना काफी सफल रही है, विस्तारक योजना का मॉडल भी पूर्ण रूप ने सफल रहा और यह देश का मॉडल बना है.
नड्डा ने कहा कि कोरोना में सभी पार्टियां आइसोलेशन में थी, पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता जन सेवा में जुटे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कोरोना से लड़ने की दिशा दी. उन्होंने महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को आत्मनिर्भर बनाया. हम राजनीति को सेवा का माध्यम मानते है. उन्होंने भाजपा की जयराम सरकार (JP Nadda on Jairam Thakur) को वैक्सीनेशन के लिए बधाई दी.