हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने प्रदेशवासियों दी बधाई - केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. जेपी नड्डा ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हमारा राज्य अपनी सुंदरता और सांस्कृतिक मूल्यों के लिए विश्व भर मे प्रसिद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में हिमाचल के लिए विशेष स्थान है.

jp nadda and anurag thakur
जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर

By

Published : Jan 25, 2020, 12:36 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है.

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से संबंध रखने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ' देवभूमि हिमाचल के सभी प्रदेशवसियों को 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की कोटि-कोटि बधाई, हमारा राज्य अपनी सुंदरता और सांस्कृतिक मूल्यों के लिए विश्व भर मे प्रसिद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में हिमाचल के लिए विशेष स्थान है.'

50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जेपी नड्डा ने प्रदेशवासियों दी बधाई

वहीं, हमीरपुर से बीजेपी सांसद सह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की बहुत-बहुत बधाई. अपने गौरवशाली इतिहास, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध यह राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे और देश की समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान यूं ही देता रहे'.

50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर अनुराग ठाकुर ने प्रदेशवासियों दी बधाई

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details