शिमला: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राष्ट्रीय नेताओं की हिमाचल में आमद बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार के लिए यहां आ रहे हैं.
अमित शाह पांच मई को चंबा में और 12 मई को बिलासपुर व नाहन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, पीएम मोदी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हो पाया है. अप्रैल में बूथ लेवल से लेकर जिला परिषद स्तर के कार्यक्रम करने के बाद बीजेपी ने मई में विधानसभा स्तर पर बड़े कार्यक्रम करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM धूमल ने किया बेटे के लिए चुनाव प्रचार, कहा- सेना का मनोबल गिराने वाले चाहिए या विकास पर दौड़ता भारत
इस कार्यक्रम में सूबे के सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के अलावा अन्य राज्यों के सीएम और बड़े नेता चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. पीएम मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही भाजपा के सभी कैंडिडेट अपने लोकसभा क्षेत्र में पीएम की रैलियां करने की मांग कर रहे है. लेकिन पीएम मोदी का प्रवास कार्यक्रम हिमाचल में फिलहाल तय नहीं हो पाया है.