हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में इन बड़े नेताओं का चुनावी कार्यक्रम तय, 5 मई को चंबा आएंगे अमित शाह - पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद हिमाचल में दिग्गज नेताओं की रैलियों का कार्यक्रम तय किया जा रहा है. ताकि अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार कर सके.

हिमाचल में बड़े नेताओं की रैली.

By

Published : Apr 21, 2019, 9:25 AM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राष्ट्रीय नेताओं की हिमाचल में आमद बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार के लिए यहां आ रहे हैं.

अमित शाह पांच मई को चंबा में और 12 मई को बिलासपुर व नाहन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, पीएम मोदी का कार्यक्रम अभी तय नहीं हो पाया है. अप्रैल में बूथ लेवल से लेकर जिला परिषद स्तर के कार्यक्रम करने के बाद बीजेपी ने मई में विधानसभा स्तर पर बड़े कार्यक्रम करने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें: पूर्व CM धूमल ने किया बेटे के लिए चुनाव प्रचार, कहा- सेना का मनोबल गिराने वाले चाहिए या विकास पर दौड़ता भारत

इस कार्यक्रम में सूबे के सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के अलावा अन्य राज्यों के सीएम और बड़े नेता चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे. पीएम मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ रही भाजपा के सभी कैंडिडेट अपने लोकसभा क्षेत्र में पीएम की रैलियां करने की मांग कर रहे है. लेकिन पीएम मोदी का प्रवास कार्यक्रम हिमाचल में फिलहाल तय नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: भाजपा का किला भेदने के लिए प्रियंका करेंगी युद्धघोष! 25 को हमीरपुर में जुटेंगे कई कांग्रेसी दिग्गज

पांच मई को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के चंबा जिला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पार्टी प्रत्याशी किशन कपूर के लिए वोट मांगेंगे. इसके लिए बीजेपी के नेताओं ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, अमित शाह 12 मई को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर और शिमला के नाहन में एक ही दिन में दो जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: मतदान से भारतीय संविधान को मिल सकती है सही दिशा, छात्रों ने जाना निष्पक्ष व निर्भीक वोट का महत्व

वहीं, कांग्रेस पार्टी मई से पहले राहुल, प्रियंका गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू सहित पार्टी के बड़ें नेताओं की रैलियां सूबे में करवाना चाहती है. प्रदेश कांग्रेस ने इसके लिए समय भी मांगा है, लेकिन अभी किसी वरिष्ठ नेता का प्रवास फाइनल नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details