हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि, 'एक देश एक टैक्स सबसे बड़ा योगदान' - रिज मैदान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में हमारा व्यवहार कैसा होना चाहिए यह अरुण जेटली से हमें सीखना चाहिए. उनकी हर बात हटकर होती थी और उस बात में तर्क होता था  चाहे देश हो या राजनीतिक दल उनका योगदान दोनों के लिए बहुत बड़ा है.

bjp-pay-tribute-to-arun-jaitley

By

Published : Aug 28, 2019, 9:55 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के देहावसान पर रिज मैदान शिमला के गेयटी थिएटर में उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर सीएम जयराम, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज समेत एबीवीपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.


प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में हमारा व्यवहार कैसा होना चाहिए यह अरुण जेटली से हमें सीखना चाहिए. उनकी हर बात हटकर होती थी और उस बात में तर्क होता था चाहे देश हो या राजनीतिक दल उनका योगदान दोनों के लिए बहुत बड़ा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह जम्मू कश्मीर में परिषद के लिए कार्य कर रहे थे तो उन्होंने एक कार्यक्रम में उनका संबोधन सुना और जिस प्रकार से उन्होंने जम्मू-कश्मीर की समस्या अपने संबोधन में रखी उससे यह सीखने को मिला कि किस प्रकार एक बड़े विषय को सरल बनाया जा सकता है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि चाहे वह वकील हो या अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता उन्होंने हर चीज में ख्याति प्राप्त की है, अरुण जेटली ने अपने हर मिशन को पूरा किया चाहे वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट हो या मंत्रिमंडल में अलग-अलग पदों पर संभाला गया कार्यभार.उन्होंने कहा कि अरुण जेटली की एक बहुत बड़ी विशेषता थी की उनके घर में काम करने वाले लोगों के बच्चों को भी उन्होंने उसी स्कूल में पढ़ाया जिसमें उनके स्वयं के बच्चे पढ़ रहे थे.

प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अरुण जेटली भारत के महान सपूत थे और उनका देश के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है. जिस प्रकार से उन्होंने देश को एक टैक्स यानि जीएसटी के माध्यम से जोड़ा वह अपने में एक इतिहास है, उन्होंने कहा कि मेरा परिचय अरुण जेटली से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समय से रहा है और उनके साथ काम करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details