शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल उम्मीदवारों के मंथन में जुटे हैं, लेकिन बीजेपी इस मामले में बाजी मार सकती है. दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो जाएगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी एक ही बार में सभी 68 उम्मीदवारों का ऐलान करेगी. (BJP Central Election committee) (BJP CEC meeting on Himachal)
इससे पहले सोमवार को दिल्ली में ही हिमाचल कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें सभी 68 सीटों के नामों पर मंथन हुआ. इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि कोर ग्रुप की बैठक में आधी सीटों पर नाम फाइनल हो गए थे, जिसके बाद सभी सीटों के पैनल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजे गए. (latest update for assembly election) (Himachal assembly elections)
दिल्ली में पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिमाचल के उम्मीदवारों पर मंथन के बाद लिस्ट जारी होगी. बताया जा रहा है कि बैठक में सभी 68 सीटों पर चर्चा होगी और एक ही बार में सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा. इसलिये बैठक देर रात तक चली है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है. (bjp candidate list 2022 himachal pradesh)