शिमला: यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार रिपीट होने से अब हिमाचल में भी सीएम जयराम ठाकुर पर भी मिशन रिपीट का दबाव बढ़ गया है. हालांकि, कुछ समय पहले ही एक लोकसभा व तीन विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पार्टी में हार के कारणों की समीक्षा की थी, लेकिन मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह राज्य प्रभारी व सह प्रभारी सहित हिमाचल में डेरा डाल रहे (Saudan Singh will take meetings)हैं. हिमाचल की राजनीतिक परिस्थितियों के हिसाब से मिशन रिपीट की योजना तैयार करने के लिए भाजपा ने भी कमर कस ली ,लेकिन चुनावी साल में एंटी इनकंबेंसी और कर्मचारियों की नाराजगी से निपटना सरकार के लिए चुनौती भरा रहने वाला है.
भाजपा की चुनावी तैयारियों की बात करें तो आने वाली 21, 22, 23 और 24 मार्च को सभी संसदीय क्षेत्रों में बैठकें होंगी. इन बैठकों में 2017 चुनाव के सभी प्रत्याशी, संबंधित संसदीय क्षेत्र के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी और संबंधित संसदीय क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहेंगे. महत्वपूर्ण बात यह है कि इन बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना , सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप , संगठन महामंत्री पवन राणा भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक सबसे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 21 मार्च को मिलन पैलेस घुमारवीं में होगी. इसके बाद कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बैठक 22 मार्च को वूल फेडरेशन भवन पालमपुर में होगी. मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक 23 मार्च को देव सदन, मंडी में और शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक 24 मार्च को होटल कारा, नालागढ़ में होगी.