शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने 24 सितंबर को मंडी में होने वाली आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Himachal tour) की युवा संकल्प रैली की समीक्षा बैठक की. वर्चुअल माध्यम से हुई इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, चुनाव सह प्रभारी देविंदर सिंह राणा, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर, भाजपा और भाजयुमो जिला एवं मोर्चा अध्यक्ष भी बैठक में शामिल हुए.
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इस युवा संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा एवं युवा मोर्चा एकजुट होकर काम कर रहा है और 24 सितंबर को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी रैली ऐतिहासिक होगी. राज्य में पार्टी का एक मजबूत कार्य तंत्र है और हमारा युवा मोर्चा रैली की तैयारियों के लिए एक उत्कृष्ट प्रयास कर रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा कि भाजपा और भाजयुमो आगामी दो-तीन दिनों में रैली के लिए माहौल तैयार करेंगे.