नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध अवस्था में दिल्ली में मौत हो गई है. राम स्वरूप शर्मा का शव नार्थ एवेन्यू स्थित उनके फ्लैट से मिला है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
दिल्ली में मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत - undefined
मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई है. राम स्वरूप शर्मा का शव नार्थ एवेन्यू स्थित उनके फ्लैट से मिला है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी किए जाने की आशंका जताई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बीजेपी सांसद का निधन
जानकारी के अनुसार हिमाचल के मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में रहते थे. बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह कमरे में मृत पड़े हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी की आशंका जताई है. हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.
Last Updated : Mar 17, 2021, 3:12 PM IST