हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनावों के नॉमिनेशन की तैयारी शुरू, भाजपा विधायकों की चंडीगढ़ में बैठक कल - Prime Minister Narendra Modi

राष्ट्रपति चुनावों को लेकर कल नॉमिनेशन (BJP MLAs meeting in Chandigarh) प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जिसको लेकर प्रदेश भाजपा के सभी विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने के आदेश पार्टी हाईकमान की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

BJP MLAs meeting in Chandigarh
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज

By

Published : Jun 22, 2022, 4:37 PM IST

शिमला: राष्ट्रपति चुनावों को लेकर कल नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जिसको लेकर प्रदेश भाजपा के सभी विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने के आदेश पार्टी हाईकमान की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. विधायकों की चंडीगढ़ जाने की सूचना संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज के तरफ से दी गई है.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष का (BJP MLAs meeting in Chandigarh) उम्मीदवार किसी भी सूरत में जीत दर्ज नहीं कर सकता ऐसे में विपक्ष को एक ट्राइबल महिला के विरोध में केवल सांकेतिक तौर पर उम्मीदवार खड़ा नहीं करना चाहिए. फारूक अब्दुल्ला और बालकृष्ण गांधी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से मना कर दिया है. विपक्ष को इस बात को समझना चाहिए और ट्राइबल महिला को बिना किसी शर्त समर्थन देना चाहिए.

वीडियो.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने वाले अपने निर्णय को एक बार फिर सही साबित किया है. पहले राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद जो कि अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं उन्होंने बेहतर कार्य किया. अब आदिवासी महिला राष्ट्रपति के रूप में देश की बातों संभालेगी. ऐसे में विपक्ष को भी एक महिला और आदिवासी के समर्थन में आकर अपने सांस्कृतिक उम्मीदवार को नहीं देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति गलत बयानबाजी उचित नहीं: प्रतिभा सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details