शिमला: राष्ट्रपति चुनावों को लेकर कल नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जिसको लेकर प्रदेश भाजपा के सभी विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने के आदेश पार्टी हाईकमान की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. विधायकों की चंडीगढ़ जाने की सूचना संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज के तरफ से दी गई है.
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विपक्ष का (BJP MLAs meeting in Chandigarh) उम्मीदवार किसी भी सूरत में जीत दर्ज नहीं कर सकता ऐसे में विपक्ष को एक ट्राइबल महिला के विरोध में केवल सांकेतिक तौर पर उम्मीदवार खड़ा नहीं करना चाहिए. फारूक अब्दुल्ला और बालकृष्ण गांधी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से मना कर दिया है. विपक्ष को इस बात को समझना चाहिए और ट्राइबल महिला को बिना किसी शर्त समर्थन देना चाहिए.