हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP विधायक ने विधानसभा में उठाया टांडा अस्पताल सुविधाओं के अभाव का मुद्दा - टांडा अस्पताल सुविधाओं के अभाव

विधायक अरुण कुमार ने विधानसभा में कांगड़ा के निजी अस्पताल र्फोटीज में प्रबंधन और और टांडा मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं के अभाव का मुद्दा उठाया. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में सुपर स्पैशलिटी की सुविधाएं सुचारू रूप से जारी है. इसके लिए सरकार नियमित रूप से कार्य कर रही है.

arun kumar on Tanda Hospital
BJP MLA arun kumar

By

Published : Sep 15, 2020, 10:49 PM IST

शिमलाः हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के दौरान नियम 62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत नगरोटा से विधायक अरुण कुमार ने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कांगड़ा के निजी अस्पताल र्फोटीज में प्रबंधन और और टांडा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पैशलिटी की सेवाएं बंद होने का मुद्दा उठाया.

विधायक अरुण कुमार ने कहा कि निजी अस्पताल र्फोटीज में कोविड-19 से संक्रमित चिकित्सकों, अन्य स्टाफ व रोगियों के आंकडे छुपाए जा रहे हैं. इस चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि जिला कांगड़ा में जिस निजी अस्पताल प्रबंधन से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का कहा गया है और सुनिश्चित किया जा रहा है वह किसी भी प्रकार की जानकारी न छुपाए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक रैपिड टैस्ट के जितने सैंपल लिए गए हैं, उनमें से 28 पॉजिटिव पाए गए हैं और 24 टेस्ट स्टाफ के कर्मचारियों के हैं.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में सुपर स्पैशलिटी की सुविधाएं सुचारू रूप से जारी है. इस सुविधा से रोगियों का उपचार जारी है और 4 हजार 935 महिलाओं का प्रस्व सफलता से करवाया गया है. यह आंकड़ा कोविड-19 के दौर के बीच का है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कुछ उपकरणों को लेकर प्रश्न उठाया है और चिंता व्यक्त की है. उस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कैथलैब मशीन जब से लगाई है, तब से एक बार खराब हुई है और उसे ठीक कर दिया गया है. इसलिए फिल्हाल यह मशीन ठीक रूप से कार्य कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एमआरआई मशीन महत्वपूर्ण मशीन है और टांडा अस्पताल में 2008 में स्थापित की गई है. करीब 4 करोड़ से अधिक की राशि इसपर खर्च की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिटी स्कैन मशीन भी 2008 में टांडा अस्पताल में लगाई गई है. इसका रिपेयर कार्य भी नियमित रूप से चल रहा है. इसके अलावा नई मशीन भी पीपीई मोड पर लगाई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके अलावा भी कई नई मशीनें टांडा अस्पातल में पीपीई मोड पर लगाई जा रही हैं. इसके लिए सरकार नियमित रूप से कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें-XEN वाहन खरीद मामला: राठौर का सरकार पर हमला, लगाए 'अय्याशी' के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details