शिमला: चार राज्यों में जीत के बाद भाजपा हाईकमान अब गुजरात और हिमाचल में भी मिशन रिपीट चाहती है. हिमाचल में चुनावी साल में संगठन की गतिविधियां तेज हो गई हैं. संगठन के तौर पर भाजपा के प्रभावशाली नेताओं की पंक्ति में शामिल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शिमला प्रवास पर हैं. गुरुवार को शिमला में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए चर्चा (BJP meeting organized in Shimla) हुई और आगामी रणनीति तैयार की गई.
बैठक के दौरान पिछले चार साल में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension in Himachal) का दायरा बढ़ाया गया है और साढ़े सात लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भीतर लाया गया है. इसके अलावा श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए भी कई वित्तीय लाभ दिए गए हैं. बैठक में बीएल संतोष ने मोर्चों को भविष्य की कार्ययोजना के लिए टिप्स भी दिए.
मिशन रिपीट के लेकर बीजेपी की बैठक: प्रदेश भाजपा मुख्यालय दीपकमल में भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भाजपा के सभी सातों मोर्चाें के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की बैठक में भाग लिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पार्टी के सभी मोर्चों का संक्षिप्त विवरण राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के समक्ष रखा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और हाल ही में जो देश में चुनाव हुए हैं, उनमें भाजपा को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बड़ी जीत हासिल हुई है.
यह ऐतिहासिक है कि हर राज्य में भाजपा ने एक बार फिर सरकार बनाई है और इस बार हिमाचल प्रदेश में भी हम सरकार के बाद फिर अपनी सरकार बनाएंगे. सीएम ने कहा कि मिशन रिपीट (mission repeat in Himachal) में संगठन का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला है. हिमाचल में पार्टी संगठन की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां संगठन का काम बहुत बढ़िया है और राष्ट्रीय स्तर पर इसकी चर्चा होती है.
हिमाचल में वन बूथ 20 यूथ अभियान:पार्टी के विभिन्न मोर्चों ने अपनी रिपोर्ट भी बैठक में पेश की. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने बताया की हिमाचल में वन बूथ 20 यूथ अभियान पूरा हो चुका है, इसका एक ऐप के माध्यम से सत्यापन भी कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 3894 परिवारों को लाभ मिला. इसमे युवा मोर्चा की अहम भूमिका रही. ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओपी चौधरी के बताया कि जयराम सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है.
उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में 3102 बूथों पर ओबीसी मोर्चा सक्रिय रूप से काम कर रहा है. अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नितेन कुमार ने अनुसूचित जाति वर्ग के 12 हजार लोगों का लोन माफ करने की घोषणा को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए राहत की बात करार दिया. वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष राजबली ने बताया कि मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता प्रदेश के 890 बूथों पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.