हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मिशन रिपीट पर बीएल संतोष का हिमाचल भाजपा के साथ मंथन, CM जयराम और सुरेश कश्यप भी रहे मौजूद - BJP meeting organized in Shimla

हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में है. चुनावी साल में संगठन की गतिविधियां दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शिमला दौरे पर हैं. गुरुवार को शिमला में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए चर्चा (BJP meeting organized in Shimla) हुई और आगामी रणनीति तैयार की गई.

BJP meeting held in Shimla
बीएल संतोष का हिमाचल भाजपा के साथ मंथन.

By

Published : Apr 21, 2022, 7:34 PM IST

शिमला: चार राज्यों में जीत के बाद भाजपा हाईकमान अब गुजरात और हिमाचल में भी मिशन रिपीट चाहती है. हिमाचल में चुनावी साल में संगठन की गतिविधियां तेज हो गई हैं. संगठन के तौर पर भाजपा के प्रभावशाली नेताओं की पंक्ति में शामिल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष शिमला प्रवास पर हैं. गुरुवार को शिमला में महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए चर्चा (BJP meeting organized in Shimla) हुई और आगामी रणनीति तैयार की गई.

बैठक के दौरान पिछले चार साल में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Social Security Pension in Himachal) का दायरा बढ़ाया गया है और साढ़े सात लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भीतर लाया गया है. इसके अलावा श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए भी कई वित्तीय लाभ दिए गए हैं. बैठक में बीएल संतोष ने मोर्चों को भविष्य की कार्ययोजना के लिए टिप्स भी दिए.

मिशन रिपीट के लेकर बीजेपी की बैठक: प्रदेश भाजपा मुख्यालय दीपकमल में भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भाजपा के सभी सातों मोर्चाें के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की बैठक में भाग लिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पार्टी के सभी मोर्चों का संक्षिप्त विवरण राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के समक्ष रखा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और हाल ही में जो देश में चुनाव हुए हैं, उनमें भाजपा को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बड़ी जीत हासिल हुई है.

यह ऐतिहासिक है कि हर राज्य में भाजपा ने एक बार फिर सरकार बनाई है और इस बार हिमाचल प्रदेश में भी हम सरकार के बाद फिर अपनी सरकार बनाएंगे. सीएम ने कहा कि मिशन रिपीट (mission repeat in Himachal) में संगठन का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला है. हिमाचल में पार्टी संगठन की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां संगठन का काम बहुत बढ़िया है और राष्ट्रीय स्तर पर इसकी चर्चा होती है.

हिमाचल में वन बूथ 20 यूथ अभियान:पार्टी के विभिन्न मोर्चों ने अपनी रिपोर्ट भी बैठक में पेश की. इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने बताया की हिमाचल में वन बूथ 20 यूथ अभियान पूरा हो चुका है, इसका एक ऐप के माध्यम से सत्यापन भी कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 3894 परिवारों को लाभ मिला. इसमे युवा मोर्चा की अहम भूमिका रही. ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओपी चौधरी के बताया कि जयराम सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है.

उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में 3102 बूथों पर ओबीसी मोर्चा सक्रिय रूप से काम कर रहा है. अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नितेन कुमार ने अनुसूचित जाति वर्ग के 12 हजार लोगों का लोन माफ करने की घोषणा को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए राहत की बात करार दिया. वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष राजबली ने बताया कि मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता प्रदेश के 890 बूथों पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.

वहीं, भाजपा जनजातीय मोर्चा के अध्यक्ष जवाहर (President of BJP Tribal Morcha) ने बताया कि मोर्चा 74 मंडलों में सक्रिय है. महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि धर सूद ने बताया कि महिला मोर्चा ने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम किया है. महिला मोर्चा प्रदेश भर में विभिन्न मंडलों में संपर्क अभियान चला रहा है. रश्मि धर सूद ने बताया कि भाजपा सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली हिमाचल वासियों को दी है उसका महिला वर्ग को बड़ा लाभ हुआ है.

'किसानों के हित में सरकार कर रही काम': हिमाचल किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बबली के बताया कि किसान मोर्चा ने 3 लाख से ज्यादा कृषि परिवारों ने संपर्क किया है और हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत 282000 लोगों को जोड़ा. किसान मोर्चा ने सरकार के माध्यम से बेसहारा पशुओं को गौशालाओं तक ले जाने की मुहिम चलाई है. साथ ही सरकार की कृषि विभाग की योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाया जा रहा है. हिमाचल में किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य है. प्रदेश में धान की खरीद भी शुरू की गई है. प्राकृतिक खेती में भी हिमाचल बढ़िया काम कर रहा है.

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भाजपा के जिला अध्यक्षों और महामंत्रियों के साथ बैठक कर जिलों का रिपोर्ट कार्ड भी लिया और इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने निर्देश भी दिए. उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों को भी योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए..

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मी जारी, बीजेपी के सामने दोबारा सरकार बनाने की चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details