हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में भाजपा की बैठक, धवाला के दर्द और इंदु गोस्वामी के इस्तीफे पर हुई चर्चा - रमेश धवाला

बैठक में योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने सरकार और संगठन के समक्ष अपना पक्ष रखा. बैठक में अपना पक्ष रखते हुए विधायक रमेश धवाला ने कहा कि उनके काम में हस्तक्षेप हो रहा है.

BJP Meeting in Shimla

By

Published : Jul 23, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:13 PM IST

शिमला: पार्टी में धवाला के घमासान और इंदु गोस्वामी के इस्तीफे के बाद सोमवार शाम को बुलाई गई बैठक में योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने सरकार और संगठन के समक्ष अपना पक्ष रखा. बैठक में अपना पक्ष रखते हुए विधायक रमेश धवाला ने कहा कि उनके काम में हस्तक्षेप हो रहा है.

धवाला ने कहा कि संगठन में ऐसे लोगों को संरक्षण दिया है जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसे लोगों को संरक्षण देना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और संगठन से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन संगठन के वह लोग जो सरकार के काम में बेवजह दखलअंदाजी कर रहे हैं वह बाज आएं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

धवाला के भरी सभा में नाराजगी व्यक्त करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नाराजगी दूर करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर उपचुनाव की तैयारी में जुटने का आदेश दिया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बैठक में भाजपा सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई. इस अभियान में तीन लाख से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. तीन लाख नए सदस्य जुड़ने के बाद प्रदेश में भाजपा के 15 लाख सदस्य हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि काम करते-करते छोटे मोटे मतभेद होते रहते हैं लेकिन यह मतभेद इतने बड़े नहीं है जितना बड़ा इनको दिखाया जा रहा है. यह कोई बड़ी बात नहीं है सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट हैं और सदस्यता अभियान में 50 प्रतिशत नए सदस्य जोड़ने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में जमकर बरसेंगे बदरा, 2 दिन भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details