शिमला: पार्टी में धवाला के घमासान और इंदु गोस्वामी के इस्तीफे के बाद सोमवार शाम को बुलाई गई बैठक में योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने सरकार और संगठन के समक्ष अपना पक्ष रखा. बैठक में अपना पक्ष रखते हुए विधायक रमेश धवाला ने कहा कि उनके काम में हस्तक्षेप हो रहा है.
धवाला ने कहा कि संगठन में ऐसे लोगों को संरक्षण दिया है जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसे लोगों को संरक्षण देना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और संगठन से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन संगठन के वह लोग जो सरकार के काम में बेवजह दखलअंदाजी कर रहे हैं वह बाज आएं.
धवाला के भरी सभा में नाराजगी व्यक्त करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नाराजगी दूर करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर उपचुनाव की तैयारी में जुटने का आदेश दिया.