शिमला:कोटखाई गुड़िया प्रकरण जिसका खामियाजा कांग्रेस को 2017 के विधानसभा चुनावों में उठाना पड़ा था. अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान के बाद एक बार फिर यह बयान कांग्रेस के गले की फांस बनता जा रहा है. गुड़िया प्रकरण (Shimla gudiya rape and murder case) को छोटा बताने वाले प्रतिभा सिंह के बयान पर भाजपा ने आज यानि शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. शिमला के डीसी ऑफिस के समीप भाजपा महिला मोर्चा ने नीलम सरेक के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए नीलम सरेक ने कहा कि यह शर्म की बात है कि प्रतिभा सिंह ने गुड़िया मामले को छोटा मामला बताया है. एक महिला होने के बावजूद उन्होंने हिमाचल की महिलाओं का अपमान किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि शिमला ग्रामीण ( Neelam Sarek on Pratibha Singh controversial Statement) के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) भी झूठे बयान देकर अपनी मां की रक्षा कर रहे हैं. जो वीडियो सामने आया वह एक लाइव स्ट्रीम से आया है. जिसे ढाला नहीं जा सकता, लेकिन विक्रमादित्य का कहना है कि मीडिया ने वीडियो से छेड़छाड़ की है. नीलम ने कहा कि गुड़िया केस अभी भी समाज के लिए एक संवेदनशील मुद्दा है और प्रतिभा सिंह को अपने बयान के (gudiya rape and murder case) लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.