हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रतिभा सिंह का बयान LIVE चला है, मीडिया को दोष देकर बच नहीं सकती सांसद: नीलम सरेक - प्रतिभा सिंह का बयान

गुड़िया प्रकरण (Shimla gudiya rape and murder case) को छोटा बताने वाले प्रतिभा सिंह के बयान पर भाजपा ने आज यानि शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए नीलम सरेक ने कहा कि यह शर्म की बात है कि प्रतिभा सिंह ने गुड़िया मामले को छोटा मामला बताया है. एक महिला होने के बावजूद उन्होंने हिमाचल की महिलाओं का अपमान किया है. जो वीडियो सामने आया वह एक लाइव स्ट्रीम से आया है. जिसे ढाला नहीं जा सकता, लेकिन विक्रमादित्य का कहना है कि मीडिया ने वीडियो से छेड़छाड़ की है.

BJP Mahila Morcha Protest in Shimla
शिमला के डीसी ऑफिस के समीप भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन.

By

Published : Jul 1, 2022, 4:44 PM IST

शिमला:कोटखाई गुड़िया प्रकरण जिसका खामियाजा कांग्रेस को 2017 के विधानसभा चुनावों में उठाना पड़ा था. अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान के बाद एक बार फिर यह बयान कांग्रेस के गले की फांस बनता जा रहा है. गुड़िया प्रकरण (Shimla gudiya rape and murder case) को छोटा बताने वाले प्रतिभा सिंह के बयान पर भाजपा ने आज यानि शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया. शिमला के डीसी ऑफिस के समीप भाजपा महिला मोर्चा ने नीलम सरेक के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए नीलम सरेक ने कहा कि यह शर्म की बात है कि प्रतिभा सिंह ने गुड़िया मामले को छोटा मामला बताया है. एक महिला होने के बावजूद उन्होंने हिमाचल की महिलाओं का अपमान किया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि शिमला ग्रामीण ( Neelam Sarek on Pratibha Singh controversial Statement) के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) भी झूठे बयान देकर अपनी मां की रक्षा कर रहे हैं. जो वीडियो सामने आया वह एक लाइव स्ट्रीम से आया है. जिसे ढाला नहीं जा सकता, लेकिन विक्रमादित्य का कहना है कि मीडिया ने वीडियो से छेड़छाड़ की है. नीलम ने कहा कि गुड़िया केस अभी भी समाज के लिए एक संवेदनशील मुद्दा है और प्रतिभा सिंह को अपने बयान के (gudiya rape and murder case) लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी (BJP Mahila Morcha Protest in Shimla) कोटखाई में सूरज की हिरासत में मौत के मामले में जेल गए थे. यह तत्कालीन कांग्रेस सरकार की मंशा को दर्शाता है. प्रदर्शन (Pratibha Singh Statement on gudiya case) के दौरान प्रेम चौहान, ममता गुप्ता, पिंकी गोयल, किम्मी, कापली शर्मा, पुनीता सूद, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, मीडिया प्रभारी करण नंदा और मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा शामिल रहे.

ये भी पढे़ं-2012 और 2017 में कटा था मेरा टिकट, इस बार शांडिल मुझे दें आशीर्वाद, सदर सीट से लड़ूंगा चुनाव: पलकराम कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details