शिमला: हिमाचल उपचुनावों में मंडी संसदीय सीट पर 12,661 लोगों के मत नोटा के पक्ष में गए हैं. इससे साबित होता है कि लोग भाजपा से तो नाराज हैं ही, कांग्रेस से भी कोई खास खुश नहीं है. मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने 7490 वोटों से जीत हासिल की. जबकि मंडी जिले में ही 8195 लोगों ने नोटा दबाया. संसदीय क्षेत्र में 1.7 प्रतिशत मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.
आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो मंडी के नौ हलकों में 8195, कुल्लू के चार हलकों में 2514,, भरमौर में 379, लाहौल स्पीति में 120, रामपुर, किन्नौर में 518 लोगों ने नोटा दबाया. मंडी में नाचन में 1959 मतदाताओं ने और बल्ह में 1647 मतदाता नोटा दबाया है, जबकि इन दोनों हलकों से विस चुनावों में सबसे अधिक समर्थन सरकार को मिला था. इसके अलावा मंडी सदर में 925, जोगिंद्रनगर में 807, द्रंग में 572, सरकाघाट में 565, करसोग में 463 और सराज में 374 मतदाताओं ने नोटा दबाकर नाराजगी जाहिर की. इसी तरह कुल्लू जिले में मनाली में 476, कुल्लू में 993, बंजार में 513, आनी में 352 यानी 2514 मतदाताओं ने नोटा दबाया, जबकि भरमौर में 379, लाहौल स्पीति में 120 और रामपुर किन्नौर में 518 ने इसका प्रयोग किया है. इसके अलावा जुब्बल-कोटखाई में 176, अर्की विधानसभा क्षेत्र में 1626, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनावों में 389 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया.
उपचुनावों की घोषणा के बाद ही चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश के कई संगठनों ने लोगों से अपील करते हुए मतदान के समय नोटा प्रयोग करने को कहा था. इनमें देवभूमि क्षत्रिय संगठन, सवर्ण मोर्चा और हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग संयुक्त मोर्चा भी शामिल है. इन संगठनों ने सवर्ण आयोग का गठन न करने पर उपचुनाव में नोटा दबाने की अपील की थी. मंडी क्षेत्र में 70 प्रतिशत आबादी सामान्य वर्ग की है. 12,661 लोगों ने द्वारा नोटा का प्रयोग सरकार को एक चेतावनी की तरह है.
मंडी हलके में आठ हजार से अधिक लोगों द्वारा नोटा का प्रयोग करके यह बात साबित कर दी थी कि जमीनी स्तर पर कार्य न होने से लोग नाराज हैं. इसके अलावा सामान्य वर्ग से जुड़े लोगों ने भी उनकी लगातार हो रही अनदेखी पर सरकार को दी चेतावनी के अनुरूप ही कार्य किया है. हैरानी की बात यह है कि पोस्टल बैलेट में भी 35 ने नोटा पर मुहर लगाई.
ये भी पढ़ें: अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता: सांसद प्रतिभा सिंह