हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज शिमला में होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गुरुवार शाम सात बजे राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के बाद प्रदेशवासियों और फ्रंटलाइन वर्करों से संवाद करेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर सीएम ने सभी मंत्रियों और भाजपा विधायकों को बैठक के लिए शिमला बुलाया है. इसके अलावा उप चुनावों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है, क्योंकि प्रदेश सरकार चुनाव आयोग को अपनी राय दे चुकी है.

BJP Legislature Party meeting will be held in Shimla on Thursday
फोटो.

By

Published : Sep 1, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 6:10 AM IST

शिमला: गुरुवार शाम सात बजे राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में छह सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वर्चुअल संबोधन पर चर्चा होगी. इसके अलावा उप चुनावों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है, क्योंकि प्रदेश सरकार चुनाव आयोग को अपनी राय दे चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के बाद प्रदेशवासियों और फ्रंटलाइन वर्करों से संवाद करेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर सीएम ने सभी मंत्रियों और भाजपा विधायकों को बैठक के लिए शिमला बुलाया है. पीएम के संबोधन के लिए तैयारियां जोरों पर जारी है. सभी जिलों में जिला प्रशासन जिम्मा संभाले हुए है. राज्य में पीएम का संबोधन सुनने के लिए लगभग 60 एलईडी स्क्रीनें लगाई जानी हैं.

लोगों के बैठने का विशेष रूप से प्रबंध किया जा रहा है. कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान प्रदेश में कई लोगों से संवाद भी करेंगे तो इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है. मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने जिलों और हलकों में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान की तमाम व्यवस्थाएं देखने के आदेश दिए गए हैं.

उम्मीद की जा रही है अब जल्द ही हिमाचल में उप चुनाव भी हो सकते हैं. इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव भी अब नजदीक हैं. ऐसे में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के बारे में भी भाजपा विधायक दल की बैठक में चर्चा हो सकती है. बैठक में संभावित प्रत्याशियों के बारे में भी चर्चा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-सुजानपुर से मिली हार का दर्द हो या अनुराग का भविष्य में CM बनना, बेबाक इंटरव्यू ETV BHARAT पर

Last Updated : Sep 2, 2021, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details