शिमला: गुरुवार शाम सात बजे राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में छह सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वर्चुअल संबोधन पर चर्चा होगी. इसके अलावा उप चुनावों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है, क्योंकि प्रदेश सरकार चुनाव आयोग को अपनी राय दे चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के बाद प्रदेशवासियों और फ्रंटलाइन वर्करों से संवाद करेंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर सीएम ने सभी मंत्रियों और भाजपा विधायकों को बैठक के लिए शिमला बुलाया है. पीएम के संबोधन के लिए तैयारियां जोरों पर जारी है. सभी जिलों में जिला प्रशासन जिम्मा संभाले हुए है. राज्य में पीएम का संबोधन सुनने के लिए लगभग 60 एलईडी स्क्रीनें लगाई जानी हैं.