हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव में हार पर शिमला में भाजपा विधयाक दल की बैठक, 2022 में इस आधार पर मिलेगा टिकट - Himachal Bjp Working Committee meeting

राजधानी शिमला में भाजपा विधयाक दल की बैठक (BJP Legislature Party meeting in shimla) सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam in BJP Legislature Party meeting) की अध्यक्षता में आयोजित कि गई.

BJP Legislature Party meeting in shimla
शिमला में भाजपा विधयाक दल की बैठक

By

Published : Nov 26, 2021, 10:46 PM IST

शिमला: भाजपा विधयाक दल की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला पीटरहॉफ (BJP Legislature Party meeting in shimla) में शुरू, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह (BJP National Vice President Saudan Singh in shimla) भी बैठक में मौजूद.


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह की मौजूदगी में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में उपचुनावों में हुई करारी हार पर विधायकों से जवाब तलबी हुई. इसके अलावा विधायकों को 2022 को लेकर तैयार रहने के संकेत भी दिए गए. विधानसभा चुनावों टिकट (assembly election tickets) परफॉर्मेंस के आधार पर ही दिया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ विधायकों ने काम नहीं होने की शिकायत भी की और कहा कि उनकी सरकार में कोई सुनवाई नहीं होती.

इसके अलावा एक और राहत भरी आज भाजपा के लिए रही. फतेहपुर उपचुनाव में टिकट न मिलने और फिर पार्टी और सरकार के कुछ लोगों की तथाकथित प्रताड़ना से नाराज कृपाल परमार ने शुक्रवार को पार्टी उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा वापस (Kripal Parmar withdraws his resignation) ले लिया. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP national president in Working Committee meeting), प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना और अन्य से बातचीत के बाद वह हिमाचल भाजपा कार्यसमिति की बैठक (Himachal Bjp Working Committee meeting) में भी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details