हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति, राज्यसभा की एक सीट के लिए डॉ. सिकंदर आज भरेंगे नामांकन

राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में देर शाम तक चली भाजपा विधायक दल की बैठक में मंत्रियों और विधायकों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि राज्यसभा सीट के लिए हो रहे चुनावों में किसी तरह की कोताही (bjp election strategy himachal) न बरती जाए. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की इसके अलावा बैठक में राज्य सरकार के मंत्री और विधायक शामिल रहे. बैठक के आरम्भ में डॉ. सिकंदर कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप का आभार व्यक्त किया.

state guest house Peterhof Shimla
भाजपा विधायक दल की बैठक में बनी रणनीति

By

Published : Mar 20, 2022, 10:35 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 6:31 AM IST

शिमला:राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में देर शाम तक चली भाजपा विधायक दल की बैठक में मंत्रियों और विधायकों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि राज्यसभा सीट के लिए हो रहे चुनावों में किसी तरह की कोताही न बरती जाए. हालांकि विधानसभा में भाजपा के 43 और कांग्रेस के 22 विधायक हैं.

ऐसे में भाजपा उम्मीदवार डॉ. सिकंदर कुमार की जीत तय है, लेकिन भाजपा की तरफ से एकजुटता का संदेश जाए यह आगामी विधानसभा चुनावों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. जिस कारण आज हुई बैठक में स्पष्ट संदेश सभी मौजूद विधायकों को दिया गया. दरअसल अगर कांग्रेस उम्मीदवार उतारती है तो उस स्थिति में क्रॉस वोटिंग का डर बना रहता है. हालांकि उससे भी कांग्रेस उम्मीदवार के जीतने की उम्मीद बेहद कम है, लेकिन प्रदेश की जनता में इसका खराब संदेश जा सकता है.

इस खतरे को देखते हुए भाजपा ने पहले से ही अपनी तैयारियां पक्की कर ली हैं. भाजपा मूल रूप से यह संदेश देना चाहती है कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. किसी भी तरह की कोई भी गुटबाजी पार्टी में नहीं. जानकारी के अनुसार विधायक दल की बैठक में बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी उतारने या न उतारने को लेकर पार्टी दो हिस्सों में बंटी हुई है.

चुनावी रणनीति में दूसरे के चुनाव रणनीति पर भी पूरी नजर रखनी होती है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की इसके अलावा बैठक में राज्य सरकार के मंत्री और विधायक शामिल रहे. बैठक के आरम्भ में डॉ. सिकंदर कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें-जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी

Last Updated : Mar 21, 2022, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details