शिमला:बजट सत्र को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायकों को सदन में आक्रामक अपनाने की रणनीति तैयार की गई है. इसके अलावा विपक्ष के सवालों का पूरे तथ्यों के साथ जवाब देने की बात भी कही गई. इससे पहले विधायकों ने मुख्यमंत्री की सेहत के बारे में जाना.
करीब डेढ़ घंटा तक चली भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) भी मौजूद हुए. बैठक की शुरुआत में विधायकों ने मुख्यमंत्री से उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना. इसके बाद बैठक में विपक्ष के रुख पर चर्चा की गई. इसके अलावा विपक्ष द्वारा कौन-कौन से मुद्दे सदन में उठाए जा सकते हैं और उनका जवाब किस प्रकार देना है. इस पर भी चर्चा हुई.
बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई. जिनमें ऊना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट और सुंदर नगर में अवैध शराब जैसे विषयों पर भी बैठक में चर्चा हुई. इन विषयों पर सत्ता पक्ष को विपक्ष का सामना किस प्रकार करना है इस पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा 4 वर्षों में किए गए कार्यों पर अधिक फोकस रखने की रणनीति भी बनाई गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक एक औपचारिकता है जिसे सत्र से पहले रणनीति तैयार करने के लिए की जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है.वहीं हिमाचल प्रदेश में ऊना की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में नेता प्रतिपक्ष द्वारा उठाये सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फैक्ट्री में घटना दर्दनाक हुई है, उनके परिवार के लिए सम्वेदनाएँ हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष स्वयं ऊना से हैं, उन्हीं के क्षेत्र में ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं, उनके भी कुछ दायित्व हैं जिन्हें देखना उनके लिए भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें-नौकरियों के वादे और इरादे: हिमाचल में है आठ लाख से अधिक बेरोजगारों की फौज